दुनियां का पहला पारदर्शी फ़ोन ,
जो की बना है भारत में ।
टेक्नॉलॉजी कि मैं दुनिया में कई प्रकार के उपकरण और यंत्र बन रहे हैं, इसमें मोबाइल फ़ोन की भी अहम भूमिका है, जहां हर महीने अनेक कंपनियों द्वारा AI की मदद से कई विशेष तकनीकों से लैस फोन लॉन्च किए जाते हैं,, कोई मैग्नेटिक चार्ज वाला फोन लांच करता है तो कोई रिवर्स चार्जिंग वाला फोन लांच करता है इस मोबाइल कंपनियों के बढ़ते कंपटीशन में कंपनिया उपभोग करता का मन बहुत लुभाते हैं!
भारत में बना पहला पारदर्शी फ़ोन.
इस टेक्नोलॉजी के मामले अमेरिका ,चाइना, जापान जैसे देश बहुत आगे हैं लेकिन बात करें अपने भारत की तो हम भी किसी से कम नहीं है! दुनियां का पहला पारदर्शी फोन हमारे देश भारत में बना जिससे दुनिया में भारत का नाम रोशन हो गया! चलिए आगे जानते हैं किस कंपनी ने या किस व्यक्ति ने बनाया पहला पारदर्शी फोन और कब तक लांच होगा यह मार्केट में।
Techburner ने किया ये कारनामा!
भारत के मशहूर youtuber Techburner जो कि हमेशा अजीबोगरीब चीजें बनाते रहते हैं ,उनकी हर एक वीडियो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड होती है, जिसमें वह कई मोबाइल लैपटॉप ,टीवी, यह टेक्निकल चीजों का अनबॉक्सिंग करते हैं। और उनके रिव्यू भी बताते हैं। उनके पास उनकी खुद की कंपनी भी है ,जिससे वह फोन लैपटॉप के लिए स्किंस बनाते हैं और टीशर्ट बनाते हैं यही नहीं उन्होंने हवा में उड़ने वाला फोन भी बनाया है !और इस बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 अप्रैल से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने विश्व का पहला पारदर्शी फोन बना लिया और उसे 1 अप्रैल तक लांच कर दिया जाएगा ।
यहां से देखे विडियो 👇
Tech burner ने लोगो को बनाया अप्रैल फूल
वीडियो खत्म होने के बाद टेक बर्नर बोलते हैं कि 1 अप्रैल को हम अपना यह फोन लॉन्च करेंगे लेकिन वह वीडियो में कुछ ऐसा भी बोलते हैं जिसे देखकर लगता है कि वह लोगों को अप्रैल फूल बना रहे थे, बोलते कि 1 अप्रैल को कुछ और भी पड़ता है जिसके बाद लोगों को समझ में आ जाता है की टेक बर्नर अप्रैल फूल बना रहे थे क्योंकि 1 अप्रैल कब का बीत गया अभी तक उनके फोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं आई । हालाकि इस वीडियो को इतने अच्छे से बनाया गया था कि कोई भी देखकर चकमा खा जाएगा ।ऊपर हमने लिंक दिया हुआ है मुस्लिम से वीडियो को देख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ