ट्वीटर ने विराट, रोहित , योगी आदित्यनाथ समेत अन्य सभी के ब्लू टिक को किया वापस?, किया गया था काफी ट्रोल

 


कुछ महीने पहले एलोन मस्क देख ट्वीट किया था जिनके पास पहले से ट्विटर पर ब्लू टिक है उनके ब्लू हटा दिया जाएगा यदि वह लोग पेमेंट नहीं करेंगे ब्लूटिक के लिए तो, और 1 महीने बाद कुछ वैसा ही हुआ दुनिया भर के जितने भी बड़े बड़े स्टार थे इनके पास पहले से , ब्लू टिक था और जिन्होंने पेमेंट नहीं किया था उसके लिए उनके ब्लूटूथ को हटा दिया गया था इनमें भारत के भी बहुत से नाम शामिल थे भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली योगी आदित्यनाथ रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी राहुल गांधी शाहरुख खान सलमान खान इत्यादि बहुत बड़े-बड़े नाम थे जिनके बब्लू टिक को ट्विटर ने हटा दिया था।

जिसके बाद ट्विटर को बहुत ट्रोल किया गया भारतीय सिनेमा के अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब इनको कौन बताए कि ब्लू टिक को खरीदा नहीं कमाया जाता है जिसके बाद ट्विटर का और मजाक उड़ाया गया था कि यदि सभी लोग ब्लू टिक खरीद लेंगे तो उनमें और हममें फर्क क्या रह जाएगा उसके बाद आज करीब एक हफ्ते बाद ट्विटर ने सबके ब्लू टिक को वापस कर दिया।

वैसे आपको बता दें कि आप लोग भी ट्विटर पर ब्लू टिक ख़रीद सकते हैं यदि आप लोग एंड्रॉयड और आईफोन यूजर हैं तो आप लोग को ट्विटर पर ब्लूटिक खरीदने के लिए करीबन ₹900 महीना देना होगा और यदि आप लोग ब्राउज़र पर यूज़ करते हैं तो आप लोगों को ब्लूटिक यूज़ करने के लिए ₹600 महीना देना होगा और अगर आप लोग सालाना पैक लेते हैं तो आप लोगों को ₹9400 साल भर का पड़ेगा आप कोई भी आम इंसान ट्विटर पर पेमेंट करके अपने आईडी पर ब्लूटिक ले सकता है आपको क्या लगता है क्या यह तरीका। सही हैं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ