भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी की चर्चा तो आज तक इंटरनेट पर धमाल मचाती है ,
उनके शादी के कुछ साल बाद 11 जनवरी 2021 में उनकी बेटी ने जन्म लिया जिनका नाम विराट कोहली और अनुष्का के नाम को जोड़कर (वमिका) रखा गया , वामिक जन्म से ही चर्चा में थी इतने बड़े स्टार क्रिकेटर और स्टार अभिनेत्री के नाते वामिका हमेशा सुर्खियों में छाई रहती थी। जन्म के बाद से ही अभी तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका कोहली की तस्वीर नहीं साझा की और ना ही कभी उसका चेहरा दिखाने के लिए किसी भी मीडिया या किसी भी अतिरिक्त को परमिशन दिया ।
हालांकि वामिका का चेहरा कुछ कैमरे में कैद हो गया है ,लेकिन इस बार वामिका फिर से चर्चा में थी चलिए जानते हैं क्यों?
वमिका क्यों है चर्चा में?
CSK vs RCB के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने आरसीबी को 226 रन का लक्ष्य दिया जिसके बदले में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने अपने 2 विकेट जल्द ही गंवा दिए लेकिन Maxwell और faf की साजिदारी के चलते मैच आखिरी ओवर तक गया और अंत में आरसीबी को 8 रन से हार मिली इस मैच को देखने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के दर्शक खूब दर्शक आए थे और खूब enjoy कर रहे थे इसी बीच एक लगभग 10 साल का बच्चा खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बैनर बनाकर उस पर लिखा था "हाय विराट अंकल क्या मै वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं "।
_________________________________________
ये भी पढ़े।
👉 धोनी पर लगेगी बैन। जाने क्यों
_________________________________________
उस बच्चे के ऐसा लिखने पर कैमरा मैंने उस बच्चे पर काफी देर तक फोकस रखा और वह बच्चा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया आज जहां देखो वहां उस बच्चे की जिक्र हो रहा है ,कोई इस बच्चे का मजाक उड़ा रहा है ,तो कोई इस बच्चे को शाबाशी दे रहा है ,तो कोई बच्चों को भला बुरा भी कह रहा है, हालांकि सोशल मीडिया है प्रतिक्रिया तो मिलती रहेंगी! लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एक हिसाब से बच्चों को यह सब सिखाना गलत है, पर आपको कैसा लगा अपनी मत कमेंट में जरूर दीजिएगा, और कोई बात करनी होगी तो नीचे कांटेक्ट फॉर्म फिल कर दीजिए और आप हमसे बात कर सकते हैं नीचे फॉलो बटन मीडिया वैसे भी फॉलो कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ