शाहरुख खान के पठान का रिकॉर्ड खतरे में आने वाली यह दो फिल्में तोड़ देंगे रिकॉर्ड?


पठान है खतरे में यह फिल्म तोड़ सकती है उसका रिकॉर्ड

इसी वर्ष 2023 में रिलीज हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड को तोड़ दिए शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिलीज होने से पहले बहुत विरोध हो रहा था और बहुत चर्चा में थी उस फिल्म में दिखाई गई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भगवे रंग की बिकनी में दिखाई दी थी और  उस फिल्म का गाना बेशर्म रंग था जिसकी वजह से देश में बवाल मचा हुआ था इसके बावजूद भी पठान फिल्म हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर ले गई और वह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी

लेकिन हम लोग यह नहीं कह सकते कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड काफी दिनों तक बना रहेगा क्योंकि इसी वर्ष 2023 में आने वाली कुछ ऐसी फिल्में जो शाहरुख खान के पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं चलिए जानते हैं नंबर 1 पर कौन सी फिल्म आती है।

Gadar 2


अपने जवाने के मशहूर  एक्टर सनी देओल जो ,काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे और इधर पिछले 10 सालों में इनकी दो-चार फिल्में ही दिखाई दी! वैसे तो सनी देवल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी लेकिन इनकी एक फिल्म जो की अपने जमाने में बहुत सुपरहिट गई थी जिसका नाम था गदर जिसमें  सनी देवल पाकिस्तान में जाते हैं, और वहां से लड़ाई करते हैं ,लड़ाई करके अपनी पत्नी और अपने बच्चे को अपने देश में वापस लेकर आते हैं इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद मानव भोकाल मचा दिया था, और इस फिल्म का गाना" मैं निकला गड्डी लेकर" आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है उसी समय से लोगों की गुजारिश थी कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी निकाला जाए लेकिन कुछ कारणों के कारण उसका दूसरा पार्ट नहीं बन पाया था।

अपनी इंस्टाग्राम id पर पोस्ट किया पोस्टर 
कुछ दिन पहले सनी  ने अपने  इंस्टाग्राम  पर एक पोस्ट किया था जिसमें गदर के शूटिंग के  दौरान दिखाई दिए थे, जिसके बाद से गदर 2 की चर्चाएं होने लगी ,आपको बता दें कि सनी की फिल्म गदर का पार्ट 2 बन रहा है ,जो कि अनुमान के मुताबिक 11 अगस्त को  रिलीज होगा । ,लेकिन जिस हिसाब से उसकी चर्चाएं हैं ऐसा लग रहा है कि वह शाहरुख खान के पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

और दूसरे नंबर पर आती है शाहरुख खान की खुद की फिल्म जवान इस वर्ष शाहरुख खान की कई फिल्में आने वाली है जिनमें से 1 जवान और दूसरी don3 है हालांकि डॉन 3 के बारे में तो अभी इतना नहीं पता लेकिन जवान फिल्मी शाहरुख खान की  फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
वैसे आपकी कौन सी फेवरेट फिल्म है नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ