CHAT Gpt क्या हैं, और इसका यूज कैसे करे, लोग कैसे कमा रहे हैं लाखों लोग





Chat Gpt आजकल जहां देखो वहां चैट Chat Gpt का नाम लिया जा रहा है, यूट्यूब पर भी ज्यादातर वीडियो अब Chat Gpt पर बन रही हैं ,लोग बोलते दिख रहे हैं कि chat gpt से लोग इतने लाखों कमा रहे हैं, Chat Gpt के आने से नौकरी खतरे में हैं , वगैरा-वगैर।

Chat Gpt क्या है?
चैट जीपीटी एक ओपन एआई नाम की कंपनी का एक वेबसाइट है जो वेबसाइट पूरी तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर डिपेंड करता है इस चैट जीपीड की मदद से साल 2021 तक के आप सारे सवाल कर सकते हैं, चैट जीपीटी को आप कोई भी टॉपिक बोल देंगे लिखने के लिए वह उस टॉपिक के ऊपर आपको आर्टिकल गाना क्वेश्चन लिख कर दे देता है यदि आप किसी भी वेबसाइट का लिंक कॉपी करके उस पर पेस्ट करके आप बोल देंगे कि मुझे इस वेबसाइट का सारांश बताओ तो वह उस वेबसाइट के मुख्य मुख्य बातें खोज को आपको चंद सेकंड में दे देगा इसके बाद यदि आप उसे कोई पैराग्राफ दे दोगे आप उससे बोलोगे कि मुझे इस पैराग्राफ का इंपॉर्टेंट क्वेश्चन खोज कर दे दो तो वह आपको क्वेश्चन खोज कर दे देगा, यदि आप उससे एप्लीकेशन लिखने को बोलोगे तो एप्लीकेशन लिख कर आपको दे देगा!

लाखो लोग कर रहे यूज।

CHAT GPT का यूज़ आज लाखों लोग कर रहे हैं इसका यूज लोग अपने वीडियो की स्क्रिप्ट बनाने में कर रहे हैं अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने के लिए कर रहे हैं अपनी वेबसाइट के टॉपिक को खोजने के लिए कर रहे हैं और बहुत सी ऐसी चीज है जिस में chat gpt बहुत कारीगर है आप chat gpt  से एग्जाम भी क्लियर करा सकते हैं, हालांकि अभी उतना sucess नहीं मिला है Chat gpt एग्जाम क्लियर करने में पर यह छोटे-मोटे कार्य करने के लिए बहुत कारीगर है।

Shako भी बढ़िया ऑप्शन,
Shako भी एक AI से निर्मित chat gpt की तरह चैट करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक वेबसाइट है इस पर भी आप chat gpt की तरह कार्य को करा सकते हैं आपको किसी टॉपिक पर गाना लिखना हो किसी टॉपिक पोयम लिखना हो या किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हो, और डिबेट लिखना हो या अन्य कोई कार्य यह सारे कार्य को लिखने में माहिर है, आप कोई भी सवाल इस से पूछ सकते हैं 2022 से पहले तक के यह सब के जवाब दे देगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ