विश्व में क्रिकेट जगत के महानतम विकेटकीपर में से एक महेंद्र सिंह धोनी जिनके टीम में होने से ही सामने वाली टीम में दहशत बना होता है ,महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक अच्छे विकेटकीपर ही नहीं बल्कि विश्व के नंबर वन फिनिशर में से एक माने जाते हैं, महेंद्र सिंह धोनी अगर विकेट के पीछे खड़े हैं तो बैट्समैन स्टेप डाउन करने में घबराता है, हल्की सी अगर चूक हुई तो पलक झपकने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी किलिया बिखेर देते हैं, दुनिया का सबसे फास्टेस्ट स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही है जो कि 0.08 सेकंड में किया था या अभी तक का सबसे कम समय में किया गया स्टंपिंग का रिकॉर्ड है।
महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक अच्छे विकेटकीपर ही नहीं बल्कि इस क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं, महेंद्र सिंह धोनी ने T20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप ,चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप , और आईपीएल में CSK के लिए चार IPL ट्रॉफी भी जीती है महेंद्र सिंह धोनी को पूरी दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है दुनिया में बहुत कम ही फैंस ऐसे होंगे जो महेन्द्र सिंह धोनी को ना जानते हो। सचिन रोहित विराट के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय क्रिकेट के सितारों में से एक है।
_____________________________________________________
☝️ क्लिक करें।
______________________________________________________
2019 में कहा अलविदा।
2004 में क्रिकेट में अपना पदार्पण करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 को अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और 2020 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हालांकि वह IPL लगातार खेलते हुए आ रहे हैं पिछले कई सीजन से हर साल उनका लास्ट सीजन होने का दावा किया जाता है पर धोनी डेफिनेटली नोट बोलके उस दावे को खारिज कर देते हैं, लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को कुछ ऐसे इसारे किए जिससे मालूम चल गया कि वह रिटायरमेंट लेने वाले हैं।
_________________________________________________
ऊपर देखें 2023 में लॉन्च होने वाले कुछ गजब के फोंट ☝️
____________________________________________________
आख़िरी दौर!
इस सीजन के स्टार्टिंग से लोगों ने यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखरी सीजन होगा ऐसा मान लिया था क्योंकि पिछले साल उन्होंने कहा था कि मैं अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहता हूं और इस सीजन की शुरुआत से लग रहा था कि यह सीजन धोनी के लिए आखिरी सीजन होगा इसीलिए, महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए फैंस जमकर स्टेडियम में जा रहे हैं ,और जो फैंस स्टेडियम में नहीं जा रहे हैं वह अपने घर बैठकर jio cinema पर महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग का इंतजार करके और उनके छक्कों का लुफ्त उठाते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने के लिए आते हैं तब व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं हर मैच में एक नया रिकॉर्ड बनता है।
21 अप्रैल को हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने इशारों में बोला कि "यह मेरे क्रिकेट कैरियर का आखिरी दौर चल रहा है और मैं इस आखिरी दौर को इंजॉय करना चाहता हूं "बस इसी "आखिरी दौर "लाइन को सुनने के बाद हड़कंप मच गया है और यह बात तय हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी इसी साल संन्यास लेंगे वैसे वह महेंद्र सिंह धोनी अपना निर्णय बदल भी सकते हैं ,पर हर जगह बड़े-बड़े अखबारों बड़े-बड़े आर्टिकल्स में यह खबर छप गई है कि शायद यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो।
0 टिप्पणियाँ