RCB vs CSK के मैच में बने कई अनोखे रिकॉर्ड जाने कौन कौन से रिकॉर्ड बने है।
आज RCB VS CSK के बीच खेले गए मुकाबले में CSK ने मुकाबला 8 रन से जीत लिया ! सीएसके ने 20 ओवर में 226 रन बनाया जिसके बदले में RCB की तरफ से बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और महिपाल लोमरर ने जल्दी अपने विकेट गंवा दिए लेकिन आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के चलते RCB को एक अच्छी शुरुआत और अच्छे अंत के करीब पहुंचने का मौका मिला लेकिन अंत में CSK की शानदार बॉलिंग के चलते RCB 8 रन से मुकाबला हार गई लेकिन इस मैच में रनों की बौछार ए लग गई और छक्के चोरों की बरसात हो गई और इसके साथ कई अनोखे रिकॉर्ड भी बने, चलिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे मे !
_________________________________________
ये भी देखे 👉धोनी पे लगेगा बैन जाने यहां
________________________________________
दो टीमों का दूसरा सबसे जादा रन
इस मैच में अब तक के IPL इतिहास का किसी दोनों टीमों के द्वारा बनाए गए रनों में दूसरा सबसे अधिक रन बना दोनों टीमों ने मिलकर 444 रन के करीब रन बना दिए जिसमें CSK ने 20 ओवरों में 226 रन बनाए और उसके बदले में RCB ने 20 ओवर में 218 रन बनाए ।
किन 2टीमों के पास है ये रिकॉर्ड
एक IPL के मैच में दोनों टीमों के द्वारा बनाए गए रनों में सबसे अधिक रन पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में बने थे! जिसमें कुल 450 रन बने थे!
जिनमे पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए और उसके बदले में बैटिंग करने आए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 226 रन बना दिए और मुकाबला जीत लिया, इसी के साथ यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी है।
और कौन से नए रिकॉर्ड बने।
RCB Vs CSK के मैच में अब तक के IPL में लगे एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्कों की बराबरी कर ली अब तक के आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के CSK Vs RCB के बीच 33 छक्के लगे थे और आज के मैच के CSK VS RCB में फिर से 33 छक्के लगे जिसमें 16 RCB और 17 CSK ने मारे !
सबसे अधिक live views
और इसी के साथ यह RCB और CSK के बीच में मुकाबला अब तक के सारे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए क्रिकेट में अभी तक किसी भी क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच CSK Vs Rajasthan का था जिसमें 2.2करोड़ लोगों ने देखा लेकिन आज RCB VS CSK के मैच में 2.3 करोड़ से अधिक लोगों ने देने यह मैच देखा, यह IPL का रोमांच बहुत अधिक है जिओसिनेमा के फ्री प्रसारण होने के कारण फैंस आईपीएल को बहुत सपोर्ट कर रहे हैं वैसे आपकी फेवरेट टीम कौन सी नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ