UP boards results का इंतजार हुआ खतम, जाने कब और कहा देख सकेंगे, इतने बच्चे होंगे फेल।

 UP Boards 2023 रिजल्ट का                 इंतजार हुआ खतम ।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा खतम हुए आज डेढ़ महीने से ऊपर हो चुका है लेकीन रिजल्ट आने का कोई नमो निसान नही मिल रहा, और यही हाल CBSE boards का भी है, आप लोगो को अलग अलग साइट्स केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।

चलिए हम आपकी बताते है कब और कहा देख सकते है आप अपना रिजल्ट।

कैसे चेक हो रही कॉपी ।

यूपी बोर्ड के कॉपी चेकिंग विधी से तो हम लोग वाकिब ही है,यूपी बोर्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पास किया जाता है, यदि आप टॉपिक्स से रिलेटेड कुछ भी कॉपी में लिखा है तो आपको उस पर नंबर अवश्य दिए जाएंगे ,किंतु यदि आपने कॉपी को खाली छोड़ा है और उसमें पैसे रखे हैं और आप यह सोचते हैं कि आप पास हो जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इस बार कैमरे की निगरानी में कॉपी चेक हो रही है। 

_____________________________________________

ये भी पढ़े 👉CBSE Board 2023 results date।

Click Here to view

_____________________________________________



कब निकलेगा रिजल्ट।

 पिछले कई दिनों से कई वेबसाइट्स के द्वारा अलग-अलग दिनाक बताया जा रहे हैं कोई 1 अप्रैल को ही हीं निकालने वाला था तो कोई 10 को, तो कोई 15 अप्रैल को किंतु सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि यू.पी बोर्ड का रिजल्ट इसी महीने के आखिरी समय में ही निकलेगा, 

कुछ लोगों का मानना यह भी है कि 28 अप्रैल तक रिजल्ट निकलने की संभावना है, और यह संभावना मई के पहले हफ्ते तक भी जा सकता है।

कहा देख सकेंगे रिजल्ट।

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 का रिजल्ट आप sarkari.com, result.com, या उत्तर प्रदेश बोर्ड के निजी वेबसाइट पर देख सकेंगे ,उस रिजल्ट देखने के लिए आपको आपका रोल नंबर याद होना चाहिए क्योंकि वेबसाइट पर आपको आपका नाम ,स्कूल का नाम ,स्कूल का कोड, और अपना रोल नंबर डालना अनिवार्य होता है बिना इसके आप अपना रिजल्ट नहीं देख सकते हैं ,तो आप लोग उसका इंतजाम कर लीजिए।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ