1 Hammer Application।
सबसे पहले आपको अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर लेना यह ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने किसी ऐसी जीमेल लॉगइन करना है जिस जीमेल को आप किसी दूसरे फोन में भी खोल सके या फिर किसी अन्य व्यक्ति का नंबर भी डाल देना है, के बाद इसमें दी गई सारी परमिशन को ऑन कर लेना है।
क्या होंगे फायदे ?
फोन चोरी करने के बाद चोर हमेशा फोन को शटडाउन करने की कोशिश करता है ऐसे में यदि आप सारी परमीशंस को ऑन कर देंगे तो जब चोर आपके फोन को शटडाउन करने की कोशिश करेगा तो उसमें फेक शटडाउन हो जाएगा, जिससे चोर को लगेगा कि आपका फोन स्विच ऑफ हो गया लेकिन ऐसा नहीं होगा और उस चोर की लोकेशन आपके द्वारा डाली गई जीमेल पर आ जाएगी और उसके साथ-साथ उस फोन से उस चोर की सेल्फी भी खींचकर आपके दूसरे फोन में आ जाएगी जिससे मालूम चल जाएगा कि किसने आपका फोन चुराया।
.2 GMail से।
सबसे पहले आपको एक ही जीमेल को दो फोन में लॉगिन कर लेना है यदि आप अपना पर्सनल gmail-login कर सकते हैं तो एक नया जीमेल बना कर दो फोन में लॉगिन कर ले ऐसा करने पर यदि आपका फोन कहीं गायब होता है तो आप दूसरे फोन से।
. Gmail को खोल कर ,
.फिर manage my account में जाए।
.वहा पर security पर जाए।
.फिर आपको दिखेगा कि कितने फोन में आपका Gmail login हैं।
.फिर जो फोन आपका गायब हुआ हैं वहां पर क्लिक करें,
.उसके बाद साइड में : 3 dots पर क्लिक करें वहा पर find .my device का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें,
और फिर आपके डिवाइस का लोकेशन मालुम चल जाएगा।
.3 CEIR सरकारी वेबसाइट।
यदि आपका फोन गायब हो जाए उसके लिए सरकार ने एक बहुत ही जबरदस्त तरीका निकाला है अगर आपका फोन गायब हो जाता है तो आप सरकार की ceir.gov.in पर जाकर phone stolen के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको सारे डिटेल्स भर देने हैं जैसे कि आपका फोन किस कंपनी का था, आपके अपनें फोन का IMEI नंबर जो कि आपको आपके फोन के सेटिंग या फिर फोन के बॉक्स दोनों जगहों पर मिल जाएगा और कुछ बेसिक जानकारियां जैसे कि फोन किसके नाम पर था, जिसके नाम पर था उनका, कितने बजे गायब हुआ यह सारी जानकारियां भरके आपको सबमिट कर देना है।
इसके कुछ ही देर बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा और चोर आपकी फोन को यूज नहीं कर पाएगा और यदि वह यूज़ करने की कोशिश करेगा तो पुलिस के पास उसकी लोकेशन पहुंच जाएगी और उसके बाद पुलिस आपको इनफॉर्म करेगी, और जब आपका फोन मिल जाए तब आप दूसरे फोन से फिर से उसी वेबसाइट पर जाकर unblock my stolen phone पर क्लिक करके सारी जानकारियां भरकर अपने फोन को अनब्लॉक कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ