ऐसे ही होगा पृथ्वी का अंत, देखें जब एक मरते हुए तारे ने निगल लिया एक ग्राह को ,इसे देख वैज्ञानिक रह गए हैरान।

 



पृथ्वी का अंत निश्चित है यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं, हमारे वैज्ञानिक इस आधुनिक काल में कितने आगे बढ़ गए हैं यह बात भी हम लोग भली-भांति जानते हैं हमारे वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई और पृथ्वी पर मानव की उत्पत्ति कैसे हुई मानव कैसे मरेगा और हमारी पृथ्वी कैसे नष्ट होगी इन सब का अनुमान और पता लगभग से लगा ही लिया है।

_________________________________________________

ये भी पढ़ें 👉गर्मियों की छुट्टी में घूमने की सबसे सस्ती और अच्छी जगह। 👈

_________________________________________________

ब्रह्मांड में एक ऐसी घटना हुई जिसे हमारे वैज्ञानिकों ने पहली बार देखा और उसे रिकॉर्ड किया जिसमें एक तारा जो कि नष्ट हो रहा है और वह अपने साथ-साथ एक बृहस्पति कितने बड़े गग्रह को निगल ले रहा है और उस तारे का आकार सूर्य के कितना बड़ा है।



हॉवर्ड यूनिवर्सिटी और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इस पूरी घटना को देखा उनके मुताबिक यह पूरी घटना बहुत डरावनी थी पर इसके बारे में जानकारी मिलना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है और उन वैज्ञानिकों के मुताबिक 1 दिन सूर्य भी जब इसी तरह नष्ट होगा तो वह अपने साथ-साथ तीन ग्रह पृथ्वी बुद्ध और मंगल को निकल जाएगा।


आपको बता दे की ।

आपको एक बात बता दे कि जितने भी बड़े-बड़े तारे होते हैं, इनका जबअंत होने का समय आता है तब यह तारे फैलने लगते हैं फैलते हुए अपने आसपास के तारों को अपने अंदर समा लेते हैं और उन्हें आग के गोले में तब्दील कर देते हैं ,और जब अपने अधिकतम सीमा तक फैल जाने हैं,फिर ये तारें विस्फोट कर जाते हैं और विस्फोट करने के बाद यह तारे ब्लैक होल में कन्वर्ट हो जाते हैं।


MIT कि वैज्ञानिकों ने cnn को बताया कि बहुत पहले से जॉब पढ़ते आ रहे हैं कि एक दिन सूरज भी पृथ्वी को इसी तरह निगल जाएगा उसका हम लोगों ने प्रजेंटेशन देखा आपको बता देगी आज से तकरीबन पांच अरब साल बाद सूर्य भी इसी तरह से पृथ्वी को अपने अंदर समा लेगा।


वैज्ञानिकों के मुताबिक जो घटना उन्होंने देखा वाह घटना आज से 3 साल पहले पृथ्वी से लगभग 12000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक्विला नाम के तारामंडल में हुई थी। इस शोध को करने वालों को यह प्रक्रिया समझने में 3 साल लग गए। ग्रह को खाने वाला तारा भी हमारे सूरज की तरह ही 10 अरब साल पुराना था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ