कल RCB वर्सेस LSG के मैच में कैसे और क्यों शुरू हुई कोहली और गंभीर के बीच में गर्मा गर्मी जाने पूरी वजह

 


इस साल आईपीएल सबसे अधिक रोमांचक रहा है इस साल आईपीएल में कभी अधिग्रहण बन रहे हैं तो कभी बहुत कम ही रन बन रहे हैं और फिर प्लेयर्स के बीच में लड़ाई झगड़े तो होते रहते हैं और इस साल कुछ अलग ही हो रहा है इसीलिए कहते हैं आईपीएल को हर साल आईपीएल में कुछ न कुछ नया होता ही रहता है।

कल आरसीबी वर्सेस लखनऊ के मैच में जोकि इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया उसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली और डुप्लेसी ने बहुत धीमी शुरुआत की विराट और पाक के अलावा आरसीबी में किसी का बल्ला नहीं चला थाना की पिच बहुत खराब थी जिसकी वजह से आरसीबी का स्कोर 20 ओवरों में 126 रन बनाए 



 और बदले में बल्लेबाजी में उतरी लखनऊ की टीम ने अपने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए और देखते-दखते आरसीबी की धाकड़ गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते लखनऊ की टीम आरसीबी से 118 रनों से हार गई और इसी के साथ आरसीबी को 2 पॉइंट मिल गया और RCB भी टॉप फाइव मैं शामिल हो गई ।

झगड़ा


विराट कोहली को लोग गर्म मिजाज के लिए जानते ही हैं पिछली बार जब आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया था जो कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 200 प्लस का आंकड़ा छुआ था जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ की टीम ने 200 प्लस का आंकड़ा चेंज कर लिया था जिसके बाद आवेश खान, निकोलस पूरन रवि बिश्नोई और गौतम गंभीर ने बड़ा ही अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया था और विराट कोहली ने तो कहा ही है कि जो मेरे साथ अगर जैसा करता है मैं उसके साथ वैसा ही करता हूं गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई तो बहुत पहले से ही है दोनों हमेशा एक दूसरे के खिलाफ रहते हैं और कल मैं जीतने के बाद विराट कोहली और naveen-ul-haq में थोड़ा गर्मा गर्मी हो गई और मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर विराट कोहली के बीच तकरीबन 2 से 3 मिनट तक बहस हुई जिस का लुफ्त फैंस ने खूब उठाया, और पिछली बार किए गए लखनऊ के प्लेयर्स के सेलिब्रेशन का विराट कोहली ने जमकर रिप्लाई दिया वह कभी फ्लाइंग किस देते हुए नजर आते हैं तो कभी चिल्लाते हुए नजर आते हैं और कभी गाली देते हो नजर आते मैच भरे लखनऊ में हो रहा था पर आधा से ज्यादा फैंस आरसीबी के थे कोहली ने उन फैंस के लिए अपना प्यार दिखाया।

झगड़े की शुरुआत।

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के ओपनर काइल मार्स विराट कोहली से कुछ बातचीत कर रहे थे जिसके बाद गौतम गंभीर आते हैं और 10 मार्च को उनके पास से लेकर चले जाते हैं बीच बातचीत में ही इसके बाद कोहली को काफी बुरा लगता है कोली फिर कुछ बोलते हैं इसके बाद गौतम गंभीर को भी गुस्सा आ जाता है और दोनों एक दूसरे की तरफ चलने लगते हैं फिर बीच में केएल राहुल और ग्लेन मैक्सवेल आकर दोनों को रोकते हैं लेकिन बात फिर भी नहीं बनती है दोनों दोबारा से लौट के आते हैं और गर्मागर्म शुरू हो जाती है जिसके बाद बीसीसीआई के द्वारा विराट कोहली और गौतम गंभीर पर सौ परसेंट मैच फीस पेनल्टी के रूप में लगाया जाता है और मैच के दौरान naveen-ul-haq से हुई गर्मा गर्मी के लिए नवीन उल हक को 50% मैच फीस का पेनल्टी लगता है।

RCB फैंस की भरमार।

झगड़ा यहीं नहीं खत्म हुआ मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के फैंस लखनऊ सुपरजाइंट्स के पोस्ट पर और naveen-ul-haq के पोस्ट पर लाखों गालियों भर दिए हैं जिसकी वजह से naveen-ul-haq को अपना कमेंट सेक्शन ऑफ करना पड़ा।

ट्विटर waar।

आरसीबी के ट्विटर एडमिन और लखनऊ की ट्विटर एडमिन के बीच भी अलग से वार चल रहा है पिछली बार जब लखनऊ ने आरसीबी को उसके घर में हराया था उसके बाद लखनऊ की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा था डेट्स हाउ प्ले बोल्ड, इसका रिप्लाई देते हुए कल आरसीबी के टोटल एडमिन ने लिखा हाउ वी आर प्ले बोल्ड, अदब से हराए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ