इस बार यूट्यूबर्स का रुतबा।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस वर्ष बिग बॉस में बड़े-बड़े यूट्यूब ने भी भाग लिया है, जिसकी वजह से इस समय मनोरंजन इंडस्ट्री में बॉलीवुड वर्सेस यूट्यूब चल गया है, आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के ओटीटी सीजन टू मैं मशहूर कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार को लिया गया था जिसकी वजह से ये बिग बॉस काफी चर्चा में था, लेकिन पुनीत सुपरस्टार की हरकतों के कारण उनको 24 घंटे के अंदर ही घर से बाहर निकाल दिया गया जिसके बाद से बिग बॉस काफी ट्रोल होने लगा और बिग बॉस को लोगों ने बहिसकर कर दिया और धीरे-धीरे जिओ सिनेमा की रेटिंग भी घट गई,
लेकिन फिर कुछ ही हफ्तों बाद बिग बॉस के घर में एंट्री होती है मशहूर यूट्यूब पर एल्विस यादव की और इसके बाद घर में अब 2 बड़े चेहरे सामने आते हैं Elvish और अभिषेक (फुकरा). जिसके बाद से बिग बॉस काफी चर्चा में दोबारा से होने लगा लोगों ने बिग बॉस को फिर से देखना शुरू कर दिया और बिग बॉस इस बार काफी चर्चा में है वैसे तो बहुत बड़े नाम इस बार के सीजन में है जैसे कि महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और मशहूर बिहार की रील क्रिएटर मनीषा रानी।
अभिषेक और एल्विश का रुतबा।
आपको बता दें कि बिग बॉस के इस शो को बस दो ही लोगों की वजह से जाना जा रहा है एल्विस यादव और अभिषेक मलहान की वजह से, यह दोनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं एक तरफ जहां अभिषेक अपने गेम से लोगों का दिल जीत रहा है वहीं दूसरी तरफ elvish आदाओं से लोगों की तारीफें बटोर रहा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह दोनों एक साथ होकर खेल रहे हैं इन दोनों के बीच में आपसी कोई मतभेद नहीं है और ना ही बाहर इनके फैंस के बीच में आपसी कोई मतभेद है बिग बॉस बहुत कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों के बीच में मतभेद हो लेकिन यह दोनों किसी भी तरीके से आपस में कोई मतभेद नहीं कर रहे हैं।
और बाकी सब लोग दावा कर रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर यही दोनों में से कोई एक है।
क्यों हुए लड़ाई?
दरासल इस शो में लेबनान के मशहूर मॉडल जेड भी शामिल है और वह काफी अच्छी माने जा रहे हैं क्योंकि अभी तक उनका रवैया काफी अच्छा रहा है, और वह सबसे प्यार से पेश आते हैं इस सो आखिरी 2 हफ्ते में 1 टास्क दिया गया जिसमें जिसमें अगर जो जीता वह इस हफ्ते का आखरी कैप्टन और इस सीजन का फर्स्ट फाइनलिस्ट होता, जिसके लिए पूजा जी और अभिषेक दो उम्मीदवार थे क्योंकि फैमिली बीच में इन्हीं दोनों को फैमिलीओं द्वारा सबसे ज्यादा स्टार मिले थे, इस टास्क में बिग बॉस की तरफ से फल दिए जा रहे थे और जिस की टोकरी में ज्यादा फल होते वाह यह टास्क जीत जाता ऐसे में उम्मीदवार एक दूसरे के टोकरी में से भी फल को चुरा सकते थे, पूजा भट्ट की तरफ जेड, अभिनाश, और बेबिका, शी और अभिषेक की तरह एल्विस, मनीषा, और जिया शामिल थी जेड और अविनाश अभिषेक की टोकरी में से एक साथ फल निकाल रहे थे और अभिषेक अपनी टोकरी को बचा रहा था जिसके चक्कर में वह दोनों उसके ऊपर लग जा रहे थे और अभिषेक को काफी चोट भी लग गई थी जिसकी वजह से अभिषेक और जाट के बीच में काफी कहासुनी और गरमा गर्मी देखने को मिली, हालांकि बाद में सबको अपनी गलतियों का एहसास हुआ और सब ने एक दूसरे से माफी भी मांगी।
और अंत में अभिषेक यह टास्क जीत गया।।।
Abhishek is a first finalist of Bigg Boss ott season 2,
अभिषेक बना इस बिग बॉस ott session सीजन 2 का पहला फाइनलिस्ट,
0 टिप्पणियाँ