भारत में कई साल से राम मंदिर का मुद्दा हाईकोर्ट में था कई सरकारें आई और कई सरकारें गई लेकिन किसी ने भी राम मंदिर के पक्ष में फैसला नहीं सुनाया साल 2019 में बीजेपी की सरकार जब उत्तर प्रदेश में आई तब उसने 9 नवंबर सन 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया और इस फैसले का विरोध किसी ने नहीं किया सभी ने हंसते-हंसते इस फैसले को स्वीकार कर लिया और इस मंदिर के निर्माण का कार्य जारी है। राम मंदिर निर्माण कार्य 5 अगस्त 2020 को शुरू हो गया था।
जिस तरह से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है ऐसा देखने में लग रहा है कि सन 2024 में करोड़ों भारतीयों के राम मंदिर का सपना पूरा हो जाएगा , और इसी के साथ साथ अयोध्या का और विकास होगा आप तस्वीर में देख सकते हैं निर्माण कार्य किस तरह से चल रहा है, इस मंदिर की पत्थरों में अनेक प्रकार की कढ़ाई की जा रही हैं, इस मंदिर की भव्यता पूरी दुनिया में गुजेगी ।
156 देशों के जल से होगा अभिषेक।
राम मंदिर 2024 में बनकर तैयार हो रहा है और इसी के साथ एक बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश सहित 156 देशों के जल से राम मंदिर का जलाभिषेक होगा जल बटोरने का कार्य आज से नहीं बल्कि 2020 से किया जा रहा था, और अब 156 देशों जल भारत में पहुंच चुका है, राम मंदिर बहुत ही भव्य बन रहा है इसीलिए 156 देशों के नदियों के जल से इस राम मंदिर का जलाभिषेक करने के बाद इस मंदिर का प्रवेश प्रारंभ किया जाएगा।
आधे से ज्यादा भाग बनकर तैयार हैं ।
रामलला के मंदिर का बनने का कार्य 2020 में शुरू हो गया था और अब रामलला के मंदिर लगभग से बनकर तैयार हो गया है, इसमें बड़ी-बड़ी बीम भी लग चुकी हैं अब बस इसमें छत लगाने का काम बाकी ,है ट्विटर पर जारी एक तस्वीर में दिखाया गया की छत लगने की तैयारी हो रही है रामलला के मंदिर में ऐसा माना जा रहा कि 2024 तक मंदिर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा और इस मंदिर में 156 देशों की नदियों के जल से जलाभिषेक किया जाएगा।
______________________________________________________
ये भी पढ़े 👉जनसंख्या में चीन हुआ भारत से पिछे 👈
______________________________________________________
अयोध्या का भी हो रहा विकास।
अयोध्या में ना केवल राम मंदिर बन रहा है बल्कि राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या का विकास भी तेजी से हो रहा है अयोध्या में फोर लेन सड़क बनाया जा रही है, अयोध्या में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, बड़ा सा स्टेशन बनाया जा रहा है, पर्यटकों को लुभाने के लिए नदियों को साफ कराया जा रहा है ऐसा माना जा रहा है कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पर्यटकों के बाढ़ का सैलाब आ जाएगा, लोग राम मंदिर के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी भी अयोध्या में कम भीड़ नहीं होती है जहां पर राम मंदिर बन रहा है वहां पर भी पर्यटक काफी मात्रा में घूमते हुए दिखाई देते हैं,
__________________________________________________
__________________________________________________&_
0 टिप्पणियाँ