पिछले कई वर्षों से विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश चीन था और दूसरे नंबर पर विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत था। चीन भारत से बहुत आगे था किंतु कुछ समय बाद चीन में कई प्रतिबंध लगाए गए जिसके बाद चीन का जनसंख्या वृद्धि दर कम हो गया और भारत का जनसंख्या वृद्धि साल दर साल बढ़ता रहा जिसकी वजह से इसी साल के मध्य तक भारत में जनसंख्या वृद्धि में चीन को पीछे छोड़ देगी।_____________________________________________
ये भी पढ़े 👉 विराट की बेटी को करना चाहता है डेट, खुलेआम दिया 👈 यहां क्लिक करें।
_________________________________________
United Nations Population Fund's ने किया खुलासा।
अमेरिका की एक सर्वे कंपनी यूनाइटेड नेशन पापुलेशन फंड (UNFPA) जो कि विश्व भर में जनसंख्या वृद्धि पर सर्वे करता है उसकी रिपोर्ट के अनुसार भारत में चीन को जनसंख्या वृद्धि दर में पीछे छोड़ देगा और नंबर एक पर आ जाएगा।
_______________________________
कितनी जनसंख्या है?
सर्वे कंपनी के मुताबिक इसी साल के मध्य में भारत की जनसंख्या 142 8.6 मिलियन होगी और चीन की जनसंख्या 1425.7 मिनियन होगी और चीन और भारत की जनसंख्या में लगभग 2.9 मिलियन का अंतर होगा।
सूत्रों के मुताबिक भारत की जनसंख्या पूरे विश्व की जनसंख्या का लगभग 18 प्रतिशत कवर करती है।
लगभग 35 परसेंट भारत की जनसंख्या अर्बन जगह में रहती है।
दुनिया के 5 सबसे अधिक जनसख्या वाले देश।
वैसे तो दुनिया में जनसंख्या का नाम लेने पर सबसे पहले चीन और भारत का नाम आता है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं दुनिया के 5 सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश।
.1 चीन
जिम में नंबर एक पर आता है चीन हालाकी इस साल के मध्य तक नंबर एक पर भारत आ जाएगा लेकिन अभी चाइना ही है नंबर एक पर।
.2 भारत
नंबर दो पर आता है भारत।
.3 अमेरिका
यह सुनने में बहुत आचार्य सा लग रहा होगा किंतु भारत और चीन के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश अमेरिका है लेकिन अमेरिका की जनसंख्या भारत और चीन की जनसंख्या का एक तिहाई भी नहीं है।
.4 इंडोनेशिया
नंबर 4 पर आता है इंडोनेशिया।
.5 पाकिस्तान
नंबर 5 पर आता है पाकिस्तान ,हां पाकिस्तान में भी जनसंख्या का सैलाब बह रहा है वहीं दूसरी तरफ वह गरीबी से मर रहा है ,और जनसंख्या बढ़ती जा रही है उसका क्षेत्रफल भी काफी छोटा है ,जिसकी वजह से उसकी भी दिक्कत बढ़ सकती हैं आगे।
.5 बांग्लादेश
नंबर 5 पर आता है बांग्लादेश ।
फायदा या नुकसान?
वैसे जनसंख्या बढ़ने के फायदे, नुकसान दोनों हैं, जनसंख्या बढ़ने के फायदे यह हैं कि, ज्यादा जनसंख्या होगी तो ज्यादा विकास होगा बोले तो_ ज्यादा लोग होने से ज्यादा क्रिएटिव आइडियाज आएंगे और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास भी करेगा भारत जैसे पिछले कुछ सालों से चीन ने किया।
और जनसंख्या बढ़ने के नुकसान यह है कि ज्यादा लोग होंगे तो ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी जिसकी वजह से सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पाएगी! और ज्यादा से ज्यादा लोग इधर-उधर भटकेंगे, जिसकी वजह से देश में गरीबी बढ़ेगी, जनसंख्या बढ़ने से रहने में दिक्कत होंगी जिसकी वजह से लोग खेतों में मकान बनवाएंगे और खेती बारी भी नहीं हो पाएगी और अन्य कई समस्याएं हैं!
किंतु उम्मीद है कि भारत की बढ़ती जनसंख्या भारत के विकास के कार्य में आएगी।
0 टिप्पणियाँ