ब्लास्ट हों गया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट।
![]() |
लॉन्च होते ही फट गया रॉकेट |
आज के आधुनिक युग में हर रोज कहीं ना कहीं न कहीं हर देश में रॉकेट लॉन्च किया जा रहा है, विश्व स्तर पर सारे देश अपनी ताकतों का प्रदर्शन रॉकेट को लॉन्च कर कर भी करते हैं, इससे यह देखा जाता है कि कौन सा देश तरक्की के मामले में सबसे आगे है ,हालांकि इस मामले में सबसे आगे अमेरिका रूस चाइना जापान भारत इत्यादि देश है।
![]() |
Space -x |
ये भी पढ़े 👉आने वाला बेस्ट 5g smart phone 20 हजार से भी कम में 👈____________________________________________
Elon Musk का रॉकेट हुआ ब्लास्ट।
आज दुनिया में एलोन मस्क को कौन नहीं जानता, एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं यह हर समय कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे यह चर्चा में बने रहते हैं, पूरी दुनिया को मंगल ग्रह पर कालोनी बनाने का स्वपन इन्होंने ही दिखाया था हाल ही में 20 अप्रैल के दिन अलोन मस्की की स्पेस रिसर्च कंपनी Space-x ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप जिसकी लंबाई लगभग 400 फुट थी,और उसे मेक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर परीक्षण किया जा रहा था !
लॉन्च होते ही हुआ बलास्ट!
जैसे ही स्टरशिप को लॉन्च किया गया, अपने लॉन्च होने के 4 मिनट बाद ही वह हवा में ब्लास्ट हो गया और इसी के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट का अंत हो गया जिसे स्पेस में भेजा जा रहा था! हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई क्योंकि उस रॉकेट को बिना मानव के भेजा जा रहा था।
_________________________________________
ये भी पढ़े 👉जनसंखया मे भारत ने छोड़ा चीन को पिछे जाने कब होगा मान्य 👈_________________________________________
दुनिया का सबसे शक्तिशाली राकेट।
लोगों का मानना है कि स्टार सिर्फ दुनिया का मानव के द्वारा बनाया गया अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली रॉकेट था।
किस उद्देश्य से भेजा जा रह था?
Elon Musk ने हम सभी को चांद एवं मंगल ग्रह पर कॉलोनी बनाने एवं वहां पर रहने का सपना दिखाया था जिस की तैयारी में वे अपनी कम्पनी Space-x के साथ जी जान से लगे हुए हैं, यह उसी उद्देश से छोड़ा गया था लेकिन रास्ते में ब्लास्ट हो गया हालांकि स्पेसएक्स इसे सफल परीक्षण मान रही है।
1 टिप्पणियाँ
Well done 👍👍👍👍
जवाब देंहटाएं