आंसुओं की जगह निकलता है हीरा, जब रोती हैं लबनान की लड़की, लिक्विड के रूप में, वजह जान के हो जाएंगे हैरान

लड़की के रोने पर उसकी आंखों से निकलते हैं हीरे



 हमने बहुत कहानियों में और बहुत गानों में आंखों के आंसुओं को मोती के समान सुना है , कभी कवियों ने तो कभी शायरों ने  आसुओं को मोती के समान बताते हुए अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाया हैं।
लेकिन एक ऐसी लड़की है जिसकी आंखों से मोती तो नहीं लेकिन क्रिस्टल जरूर निकलते हैं।

रोने पे निकलते है क्रिस्टल

_________________________________________________

___________________________________________________
1966 में एक वीडियो बनाया गया था जिसमें एक 12 साल की लेबनानी लड़की की आंखों से क्रिस्टल रोते हुए दिखाया गया था हालांकि उस समय यह वीडियो इतना वायरल नहीं हुआ था, लेकिन यूट्यूब के आने के बाद वह वीडियो फिर से वायरल होने लगा और चर्चाओं में आ गया इस वीडियो में बताया गया है कि लेबनान की एक लड़की जिसका नाम हंसना मोहम्मद मुसलमानी है वह जब अपने स्कूल में थी तो अचानक से उसकी आंख में दर्द होने लगा जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने देखा कि उसके आंख से कुछ कांच जैसा पदार्थ निकल रहा है उसके बाद वह लोग उसे डॉक्टर के पास ले कर गए डॉक्टर देखकर हैरान रह गए और डॉक्टरों के पास इस घटना का कोई जवाब नहीं था ,फिर उन्होंने उस पदार्थ को रिसर्च के लिए भेजा रिसर्च पर मालूम चला कि उसके आंखों से निकलने वाला पदार्थ  क्रिस्टल है।
जिसके बाद लड़की और डॉक्टर इस चीज को भगवान का आशीर्वाद मानते हैं क्योंकि उसके आंखों से निकलने वाला क्रिस्टल उसकी आंखों को कोई तकलीफ नहीं पहुंचाता है और वह दिन में लगभग 6 से 7 क्रिस्टल रोज निकलता है सुनने में कितना आश्चर्य से लग रहा है है ना पर यह कितना सही है कितना झूठ।
_____________________________________________________

___________________________________________________

इस दावे को झूठ ठहराया

एक मशहूर पूर्व जादूगर और विशेषज्ञ जॉय निकेल ने इस पूरे घटने को झूठ और फेंक बताया उन्होंने बताया कि एक सिंपल ट्रिक से इस पूरे घटना को दोबारा से दोहराया जा सकता है।
जॉय निकेल कुछ क्रिस्टल के टुकड़ों को लेती हैं और उसे अपनी पलकों की निचली सतह पर रख देती हैं फिर कैमरे के सामने बैठकर जिस तरह वीडियो में लड़की की आंखों से क्रिस्टल को निकाला जाता है उसी प्रकार जो ए निकेल भी अपनी आंखों को नीचे करके और हाथों से हल्के हल्के से क्रिस्टल को निकालती हैं देखने में बिल्कुल वीडियो की तरह ही लगता है पर यह वीडियो देखने के बाद दर्शक कंजूस से हो गए थे कि किसकी बात को माना जाए खैर आपको क्या लगता है कि क्या किसी के आंखों से क्रिस्टल निकलना संभव है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ