दिपावली क्यों मनाया जाता हैं? यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि इसी दिन भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ रावण का वध करके 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या वापस लौटे थे, इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरे अयोध्या नगर को दीप से सुसज्जित किया था, और लगभग 2 दिनों तक दीपों को जलाया गया था तभी से इसे त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा।
दीपावली एक राष्ट्रीय त्यौहार है इस दिन सरकार की तरफ से सरकारी छुट्टी घोषित की जाती है ,दीपावली के 1 दिन पहले धनतेरस पड़ता है जिस दिन लोग धन से गहने ,बर्तन, झाड़ू इत्यादि खरीदते हैं और इसी दिन लोग दीपों को भी खरीद लेते हैं।
_________________________________________________
ये भी पढ़ें 👉CHAT Gpt क्या हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल। 👈
_________________________________________________
अमरीका का राष्ट्रीय त्योहार।
पिछले कई सालों से या देखने को मिल रहा है कि दुनिया भर के कई देश भारत की संस्कृति और सभ्यता को अपनाते हुए जा रहे हैं भारत के अनेक त्यौहार दुनिया भर के कई देशों में मनाए जाने लगे हैं जिनमें से होली दशहरा दीपावली भी शामिल है अमेरिका में पिछले 3,4 सालों से दीपावली मनाई जाती है और अमेरिका के राष्ट्रपति भी दीपावली की बधाइयां देते हैं पर आज 27 अप्रैल 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य ने दीवाली , हिंदू त्योहार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है, सीनेटर निकिल सावल ने बुधवार को ट्वीट किया( दीपावली को अमेरिका का राष्ट्रीय त्यौहार घोषित कर दिया है।)
___________________________________________________
ये भी पढ़ें 👉देखे जब रतन टाटा जी ने तोड़ा फोर्ड का अहंकार
__________________________________________________
किसी भी देश के लिए बडी बात।
किसी भी देश के लिए यह एक बड़ी बात होती है कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश किसी भी देश के त्यौहार को अगर अपना राष्ट्रीय त्योहार घोषित करता है।
इसे एक प्रकार से भारत का विकास और ताकत कहेंगे कि भारत ने यह मुकाम हासिल किया भारत के साथ-साथ लंदन में भी यह खबर सुनने को मिल सकता है क्योंकि लंदन के प्रधानमंत्री भी भारतीय समुदाय के हैं, लंदन में वैसे भी कृष्ण भगवान के अनेक चाहने वाले हैं, गर्व की बात है कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति को पूरी दुनिया जान रही है और उसे अपना रही है।
0 टिप्पणियाँ