उस मंदिर के बारे में बहुत काम लोग ही जानते हैं, क्योंकि उस मंदिर को उतना महत्व ही नहीं दिया गया, तो चलिए जानते हैं उस मंदिर के बारे में।
जटायु मन्दिर, केरला
केरल के कोल्लम में बसा जटायु पार्क, जो बेइंतहा खूबसूरत वादियों में बसा हुआ है। अगर आप भी कोल्लम घूमने के लिए जा रहे हैं, तो चलिए आपको इस पार्क से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं।
जटायु नेचर पार्क केरल के कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव में स्थित है, जो 65 एकड़ में फैले हुआ है, जहां से आप उबड़-खाबड़ पहाड़ों के मनोरम दृश्य देख सकते हैं। पौराणिक पक्षी की मूर्ति 200 फीट लंबी, 150 फीट चौड़ी, 70 फीट ऊंची है। यह भारत में सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है, साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी स्टेच्यू भी है।
__________________________________________________
ये भी पढ़ें 👉भारत के इस मंदिर का रहस्य, जिसे बनाया है एलियंस ने? 👈
_______________________________________________
कुछ ख़ास बातें।
.1 यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा पक्षी की प्रतिमा हैं ।
.2 यह मंदिर का पूरा एरिया पार्क के साथ पूरा प्राइवेट एरिया है यह सरकारी पैसों से नहीं बनाया गया है इस पूरे जमीन को 100 सालों के लिए लीज पर लिया गया है।
.3 आमतौर पर मंदिर, प्रतिमा को बनाने के लिए ढेर सारे पेड़ों को काटा जाता हैं, पर जिस जगह पर यह मंदिर बना है उस जगह पर पहले बंजर जमीन थी ,इस पार्क और मंदिर को बनाने के लिए और इस प्राकृतिक दिखाने के लिए इसके आसपास हजारों लाखों पेड़ - पौधों को लगाया गया है ताकि यह मंदिर प्राकृतिक लग सके।
.3 जहां पर यह मंदिर बना हुआ है वहां पर बहुत बारिश होती है जिसकी वजह से उस प्रतिमा में और उस पार्क में वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी लगाया गया है ,बारिश होते ही चंद पलों में सारा पानी एक जगह इकट्ठा हो जाता है उस मंदिर में 15 लाख लीटर पानी को इकट्ठा किया जा सकता है एक बार में हर जिसका इस्तेमाल भी किया जाता हैं।
.3 जटायु के प्रतिमा का को कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि आपको उसका कलर बदलता हुआ दिखाई देगा जैसे - जैसे सूर्य की लाइट उस पर पड़ेगी वैसे - वैसे उसका कलर बदलता दिखेगा।
.4 आप उस प्रतिमा के अंदर से मंदिर के आंख तक जा सकते हैं और सबसे गजब की बात यह है कि उस मंदिर के एक आंख से आपको सूर्य उदय होता हुआ दिखाई देगा और दूसरी आंख से आपको सूर्य अस्त होता हुआ दिखाई देगा जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
.5 इसके साथ-साथ इस मंदिर के नीचे पार्क में एक आर्टिफिशियल गुफा बनाया गया है जिसको कुछ इस तरह के डिजाइन और कलर किया गया है कि उसे देखकर आपको लगेगा कि या कोई प्राकृतिक गुफा है लेकिन उससे आर्टिफिशली बनाया गया है।
.6 यह मन्दिर पूरी तरीके से प्राइवेट हैं, इस मन्दिर के जगह को
100 सालो के लिऐ लीज पर लिया गया हैं।
इस मंदिर और इसके पार्क को मात्र 100 करोड़ रुपयों में तैयार किया गया हैं, जो की अन्य बड़े प्रतिमाओं के मुकाबले काफी गुना कम लागत में बनाया गया हैं।, इस मन्दिर को हमारी मीडिया और आर्टिकल में लिखा ही नहीं जाता हैं, इस मन्दिर की भव्यता, और प्राकृत से प्रेम जुड़ाओ पर्यटकों को अत्यधिक प्रभावित करता हैं।
इस पार्क को 1 एडवेंचर पार्क भी कहते हैं, इसमें अनेक तरह के एडवेंचर से रिलेटेड गेम हैं जो बच्चों के साथ - साथ युवाओं और बड़ो का मन भी मोह लेता हैं। इस मंदिर पर खड़े होके आप पूरा केरला आसनी से देख सकते हैं।
वैसे आपको यह मंदिर कैसा लगा निचे कॉमेंट में जरुर लिखे।
0 टिप्पणियाँ