मोदी को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर


हिंदुस्तान के लिए पीछले कुछ हफ्ता सबसे चर्चित रहा हैं इस इन दिनों में बहुत से कांड  देखे गए चाहे वह भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत हो, या अतीक अहमद ,और उसके भाई अशरफ और उसके छोटे बेटे का एनकाउंटर हो या फिर चाहे हिंदुस्तान का सबसे बड़ा T20 लीग आईपीएल हो।
यार राहुल गांधी के सदस्यता छिन गई हो, ऐसे तमाम घटनाएं सामने आए हैं।
___________________________________________________

_____________________________________________________

मोदी को जान से मारने की धमकी
पीएम नरेंद्र मोदी अगले 2 दिन के लिए हिंदुस्तान दौरे पर निकल रहे हैं इसी बीच उन्हें आत्मघाती हमले में मारने की धमकी मिली है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी काफी अलर्ट हो गई है और चेकिंग की जा रही है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश में दौरा है जिसके बाद वह केरल में जाएंगे जहां पर वह एक रोड शो करेंगे और उसके बाद भाषण देंगे जिसके बाद वह वापस सूरत जाएंगे और अंत में दिल्ली वापस आएंगे इसी बीच उन्हें कोच्चि में आत्मघाती हमला की धमकी दी गई है।

_____________________________________________________

__________________________________________________





धमकी में नाम और पता ।
धमकी देने वाले ने पर्चे में अपना नाम पता सब कुछ लिखा है जिसके बाद वहां की पुलिस ने पर्चे में दिए गए सख्त के पते पर जब पहुंची तो वह शख्स डरा हुआ था और उसने बोला कि उसे जानबूझकर इस में फंसाया जा रहा है ,उसने यह नहीं लिखा किसी और ने उसका नाम लिखकर या धमकी दिया बल्कि उसे इस मामले के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं थी, खैर धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी काफी अलर्ट पर है बस स्टेशन एयरपोर्ट कार सभी की अच्छे से चेकिंग की जा रही है, उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आएगी।








____________________________________
___________________________________

क्या होता है आत्मघाती हमला?
आत्मघाती हमला, हम लोग बार-बार इस हमले के बारे में सुनते हैं लेकिन क्या आपको पता कि आत्मघाती हमला होता क्या है चाहिए आपको बताते हैं।
 आत्मघाती हमला एक ऐसा हमला होता है जिसमें हमला करने वाला व्यक्ति जिसके ऊपर हमला करना चाहता है उसके साथ-साथ अपनी जान भी गवा देता है मतलब कि वह अपनी जान की परवाह किए बिना सामने वाले का जान लेने के लिए तैयार रहता है वह सामने वाले के साथ-साथ अपनी जान गवा देता है इसमें वह इंसान अपने अंदर बम फिट किए होता है और वह जिसके ऊपर हमला करना होता है उसके पास जाता है फिर चाहे कोई भीड़ हो या कोई बड़ा आदमी वह अपने साथ-साथ उसको भी बम में उड़ा देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ