ऊर्फी जावेद हैं 1 किन्नर? पुरे सबूत है मौजूद? पूरा मामला जान कर उड़ जायेंगे आपके होश



भारत की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऊर्फी जावेद का नाम आज के हर युवा जानता है ,ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों में चर्चित रहती हैं कभी वो तारों को लपेट कर अपने कपड़े पहन लेती हैं, तो कभी वह बोरे को काट के कपड़े पहन लेती हैं कभी वह केवल चमकीला मोतियों को लगाकर अपने कपड़े में पहनती हैं आधा से जादा  उनका शरीर बिना कपड़ों की होता है।
ऐसे में कुछ लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखते हैं कुछ लोग उनके इस अजीबोगरीब कपड़े पहनने की वजह से उन्हें समाज की और देश की गंदगी बताते हैं ,तो कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए उन्हें एक निडर, कॉन्फिडेंटल एक्ट्रेस बताते हुए उनका साथ देते हैं ऊर्फी जावेद के निकलते ही सोशल मीडिया के बड़े-बड़े कैमरामैन और न्यूज़ रिपोर्टर अपने कैमरों को लेकर उनके आगे पीछे दौड़ने लगते हैं ,क्योंकि उनको अच्छी खांसी तस्वीर चाहिए होती है अपने दर्शकों के लिए जो क उर्फी जावेद से आसानी से मिल जाती है।
__________________________________________________
_________________________________________________

  ऊर्फी जावेद है 1 किन्नर?




 हाल ही में कुछ दिन पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता फैजल अंसारी ने ऊर्फी जावेद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उर्फी जावेद एक ट्रांसजेंडर है मतलब वह एक किन्नर की जाति की है, उन्होंने कहा कि उनके पास पूरा सबूत है, यह खबर सुनते ही चारों तरफ हंगामा मच गया लोग उर्फी जावेद के ऊपर सवाल उठाने लगे।
_________________________________________________

_________________________________________________

हमेशा होती हैं ट्रोल






________________________________________________
__________________________________________________

ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों के लिए हमेशा ट्रोल की जाती हैं लोग बोलते हैं कि इसके पास कोई टैलेंट नहीं है बावजूद इसके ये लोगों को अपने अंग दिखा कर फालतू का फैन कमा रही है बिना टैलेंट के किसी को इस कदर सम्मान दिया जाना या किसी को ओवररेटेड करना कोई अच्छी बात नहीं है ऐसे कई बड़े-बड़े टैलेंटेड अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिनके आगे पीछे मीडिया नहीं घूमती है।

किन्नर होना नही हैं कोई गुनाह

हमारे समाज में लोग किन्नरों को बहुत हेय दृष्टि से देखते हैं और किन्नर होना एक अभिशाप मानते हैं हमारी समाज की ये गलत सोच है, हमें कभी भी किसी भी किन्नर को हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए वह भी हमारी तरह इंसान ही है हालांकि आज के समय में लोग किन्नरों को सम्मान जरूर देना शुरू कर दी है पर अभी भी कई जगहों पर लोग किन्नर कोई गाली की तरह यूज करते हैं पर हमें अपनी सोच को सुधारना होगा तभी हम लोग आगे बढ़ पाएंगे वैसे आपका क्या मानना है इस वाक्य पर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ