कोहली का नाम चीकू क्यों और किसने रखा, कोहली ने खुद बताया वजह



क्रिकेट जगत में अपनी बादशाहत जमाने वाले तीनों फॉर्मेट के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली जिन्हें लोग किंग नाम से भी संबोधित करते हैं,। पूरे विश्व में क्रिकेट का नाम लेते ही विराट कोहली का नाम जरूर लिया जाता है, किसी भी देश में क्रिकेट का नाम लिया जा रहा हो तो उसमें विराट कोहली की बात जरूर की जाएगी, क्रिकेट को दुनिया भर में और फेमस कराने में कहीं ना कहीं विराट कोहली का भी हाथ है विराट कोहली अपने एग्रेशन और अपने कंसिस्टेंसी की वजह से पूरी दुनिया भर में फेमस है विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर ढाई सौ मिलियन के करीब फॉलोअर्स।
__________________________________________________

__________________________________________________

कोहली का निक नेम!


वैसे तो पूरे दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली को अनेक नामों से संबोधित किया है कोई उन्हें किंग कोहली कहता है ,तो कोई उन्हें रन मशीन कोहली, कहता है तो कोई उन्हें बादशाह कोहली कहता है, कभी-कभी कोई उन्हें  क्रिकेट का त फादर ही बोल देता हैं, लेकिन इन सब के बीच 1  नाम चीकू जो सबसे अधिक लोकप्रिय है, जिसका उपयोग अमूमन तौर पर महेंद्र सिंह धोनी करते थे लेकिन धीरे-धीरे उस नाम का उपयोग अब उनके फैंस भी करने लगे हैं, कई लोग कोहली को चीकू बोलकर ही बुलाते हैं, ऐसे में हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर विराट कोहली का नाम चीकू कैसे पड़ा तो चलिए जानते हैं।
___________________________________________________________
____________________________________________________

कोहली ने खुद बताया!


दरासल एक बार एक इंटरव्यू में कोहली से उनके चीकू नाम के बारे में सवाल पूछा गया तब कोहली ने बताया कि जब वह छोटे थे और वह अंडर 19 भी नहीं खेलते थे उस टाइम उनके बाल झड़ना शुरू हो गए थे तो किसी ने उन्हें सलाह दी कि वह अपने बालों को छोटा छोटा करवा ले और उस पर तेल को रगड़े, इससे उनके बाल ठीक हो जाएंगे तो विराट कोहली ने उसकी सलाह लेकर अपने बालों को छोड़ा छोटा करवा लिया ।विराट कोहली बोलते हैं कि उनके कान थोड़े ज्यादा बड़े हैं जिसकी वजह से जब वह मैदान पर आए तो उनके पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने उन्हें देखा तो पहले एक चुटकुले की किताब आती थी चीकू बंदर जिसमें होता था, विराट कोहली देखने में उसी की तरह लग रहे थे उसी समय उनके कोच ने उन्हें चीकू  बोल दिया तभी से उनका नाम चीकू फेमस हो गया।
__________________________________________________
_____________________________________________________

1 पोस्ट के कमाते है 9 करोड़!



पूरी दुनिया में विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं पर क्या आपको पता है विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 250 मिलियन के करीब फॉलो वर्ष हैं जिसकी वजह से इंस्टाग्राम विराट कोहली को हर एक पोस्ट पर तकरीबन 9 करोड रुपए तक देता है विराट कोहली पूरी दुनिया में तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं नंबर 1 पर आते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर दो पर आते लियोनेल मेसी और नंबर 3 पर आते विराट कोहली विराट कोहली दुनिया के टॉप 10 फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेट के खिलाड़ी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ