हर साल हरि जर्सी में क्यों खेलती हैं RCB, जाने वजह, आज फिर उतरेगी हरी जर्सी में




रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL में एक भी किताब नहीं जीते फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फॉलोअर्स कम नहीं है अभी हाल ही में आई एक विदेशी स्पोर्ट्स रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 2022 में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर इंटरेक्शन करने वाली टॉप 5  टीमों में RCB का नाम भी शामिल था जिसमें केवल RCB एकमात्र क्रिकेट की टीम थी।
___________________________________________________
___________________________________________________


हर साल खेलती है हरी जर्सी में



हम सभी ने देखा है कि RCB हर साल एक मैच हरि जर्सी में खेलती है , हमारे मन में सवाल जरूर तय होगा कि हरि जर्सी में खेलने की वजह क्या है चलिए जानते हैं।
दरअसल RCB हरि जर्सी में पर्यावरण  के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल एक मैच हरि जर्सी में खेलती है ,RCB के ऐसा करने का उद्देश्य होता है कि उनके दर्शक उनके फैंस या जितने लोग भी उन्हें जान रहे हैं, वह लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जाए।
__________________________________________________
___________________________________________________

स्टेडियम भी पर्यावरण के लिए अच्छा



RCB का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरीके से पर्यावरण के लिए अनुकूल है इस स्टेडियम में इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल कम किया जाता है ,इस स्टेडियम के छत पर चारों तरफ सौर ऊर्जा लगाया गया है जिसमें धूप की रोशनी से वहा की लाइट जलती हैं।
RCB भले ही ट्रॉफी ना जीत पाई हो पर अपनी इन्हीं कुछ अदाओं के कारण वह हर साल फैंस का दिल जीत की है।
__________________________________________________
__________________________________________________

रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं -


पहली बार RCB ने 2011 में लाल की वजह हरि जर्सी में खेला था तभी से उन्होंने तय किया कि हम हर साल होम ग्राउंड पर होने वाले एक मैच में लाल की जगह ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलेंगे, हालाकी RCB का हरि जर्सी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है RCB ने कुल 11 मैच हरि जर्सी में खेले हैं जिनमें से केवल तीन में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन जितनी बार भी  हरि जर्सी में जीती है वह प्लेऑफ या फाइनल में जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ