___________________________________________________
ये भी पढ़े 👉बिना ट्रॉफी के RCB कैसे बनी दुनिया की no 1👈
___________________________________________________
हर साल खेलती है हरी जर्सी में
हम सभी ने देखा है कि RCB हर साल एक मैच हरि जर्सी में खेलती है , हमारे मन में सवाल जरूर तय होगा कि हरि जर्सी में खेलने की वजह क्या है चलिए जानते हैं।
दरअसल RCB हरि जर्सी में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल एक मैच हरि जर्सी में खेलती है ,RCB के ऐसा करने का उद्देश्य होता है कि उनके दर्शक उनके फैंस या जितने लोग भी उन्हें जान रहे हैं, वह लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जाए।
__________________________________________________
ये भी पढ़े 👉 धोनी ने फैंस को दिया रिटायरमेंट का संदेश 👈
___________________________________________________
स्टेडियम भी पर्यावरण के लिए अच्छा
RCB का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरीके से पर्यावरण के लिए अनुकूल है इस स्टेडियम में इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल कम किया जाता है ,इस स्टेडियम के छत पर चारों तरफ सौर ऊर्जा लगाया गया है जिसमें धूप की रोशनी से वहा की लाइट जलती हैं।
RCB भले ही ट्रॉफी ना जीत पाई हो पर अपनी इन्हीं कुछ अदाओं के कारण वह हर साल फैंस का दिल जीत की है।
__________________________________________________
ये भी पढ़े 👉RCB ने बनाता 1 और रिकॉर्ड देखें क्या है अनोखा रिकॉर्ड 👈
__________________________________________________
रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं -
पहली बार RCB ने 2011 में लाल की वजह हरि जर्सी में खेला था तभी से उन्होंने तय किया कि हम हर साल होम ग्राउंड पर होने वाले एक मैच में लाल की जगह ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलेंगे, हालाकी RCB का हरि जर्सी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है RCB ने कुल 11 मैच हरि जर्सी में खेले हैं जिनमें से केवल तीन में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन जितनी बार भी हरि जर्सी में जीती है वह प्लेऑफ या फाइनल में जाती है।
0 टिप्पणियाँ