बिना IPL ट्रॉफी के कैसे बनी RCB विश्व की सबसे अधिक पॉपुलर टीम?


 RCB बोले तो (royal challengers Bangalore) जिसने अपने 16 साल के IPL इतिहास में कभी भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती हालांकि RCB तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन वह हर बार हारी हैं।अब बात करें RCB के फैंस की ऐसा माना जाता है कि 16 साल से IPL ट्रॉफी ना जीतने के बावजूद भी RCB भी फैंस RCB को हमेशा सपोर्ट करते हैं ,जिसकी वजह से RCB का फैन बेस सबसे लॉयल फैन बेस माना जाता हैअभी तक ट्रॉफी ना जीतने के कारण RCB को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ RCB के fans भी पीछे नहीं हटते हैं ,हालांकि कहीं ना कहीं RCB के फैंस का पलड़ा थोड़ा हल्का होता है, क्योंकि उनके पास IPL ट्रॉफी नहीं है , लेकिन RCB के पास कई ऐसे IPL के रिकॉर्ड है जो किसी अन्य टीम के पास नहीं है जिसके दम पर RCB के Fans अपना बचाव करते हैं।

_________________________________________________

ये भी पढ़े 👉 कोहली की बेटी को डेट पर ले जाना चाहता हैं ये लड़का जाने क्या हुआ उसेक बाद 👈

_____________________________________________________

इतना पॉपुलर क्यों है RCB


एक प्रसिद्ध सपोर्ट आर्टिकल Deports and Finazas reports के मुताबिक 2022 में सबसे अधिक प्रभावित करने वाली टीम में RCB का नाम टॉप 5 में शुमार है  इकलौती क्रिकेट की टीम है, सिर्फ इसी नहीं बल्कि बहुत से रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इंटरेक्शन में RCB का नाम नंबर एक पर आता है, अन्य किसी आईपीएल टीम के तुलना में।

वैसे तो IPL भारत में केवल 2 महीने चलता है लेकिन RCB टीम की मैनेजमेंट RCB के फैंस को और अपने आप को पूरे साल भर कनेक्ट कर के रखती हैं जिसके लिए  वह तरह-तरह के सो करती है ,जैसे हाल ही में उसने अनबॉक्सिंग सो किया जिसमें लाखों फैंस इकट्ठा हुए स्टेडियम में ,पिछली बार उन्होंने ओपन अनबॉक्सिंग जो किया था, ऐसे करके वह बोल डायरीज ,12th मैन आर्मी ,प्ले बोर्ड ,जैसे कई अन्य सो करती है जिससे वाह अपने फैंस के साथ साल भर कनेक्ट रहती है और वह जगह जगह पर RCB कैफे और अपने जर्सी का फ्री में गिवअवे करके वह हर तरीके से अपने फैंस को अपने मुट्ठी में रखती है।

 कहीं ना कहीं RCB को सपोर्ट करना फैंस के लिए एक इमोशंस बन गया है, RCB की टीम जीते या ना जीते RCB के फैन RCB के साथ इमोशनली कनेक्ट हो गया है, अगर टीम हारती है तो RCB के फैंस #comeback के साथ अपने टीम को मोटिवेट करते हुए इंस्टाग्राम, टि्वटर फेसबुक, हर जगह पर पोस्ट करते हैं, और अगर टीम जीतती है तो उसके बारे में भी हर जगह टीम की तारीफ करते हुए पोस्ट करते जाता है ।

___________________________________________________

ये भी पढ़े 👉RCB के नाम दर्ज हुआ 1 और रेकॉर्ड देखें यहां। 👈

______________________________________________________

Opponent से भी मिलता हैं फायदा

RCB का एक स्लोगन बहुत फेमस है "ई साल कप नामदे", जिसका मतलब होता है इस साल कब हमारा होगा RCB पिछले 16 साल से यही नारा लगाते हुए आ रही है जिसकी वजह से RCB काफी ट्रोल होती है, सबसे अधिक मीम्स RCB के ऊपर ही बनते हैं , और इसके जवाब में भी RCB के फैंस ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं ,और इसी बीच अगर कुछ फेमस होता है वह होता है RCB का नाम अब नाम कहीं से भी आए चाहे अपोनेंट से या अपनी टीम से नाम तो नाम ही होता है RCB को आधी से ज्यादा इंटरेक्शन यहीं से मिलता है।

बड़े प्लेयर्स का होना।

अब RCB इस चीज के लिए भले ही ट्रोल होती हों कि RCB  हर साल सबसे अधिक नामी और सबसे अधिक बड़े प्लेयर को साइन करती है जैसे कि एबी डिविलियर्स, क्रिश गेल, मैक्सवेल, मैकुलम, पीटरसन, राहुल ड्राविन, वाटसन जैसे बड़े नाम, बावजूद इसके वह हर साल ट्रॉफी हार जाती है लोग इस चीज के लिए RCB को बेवकूफ टीम मैनेजमेंट बोलते है।

अब इसके पीछे का बिजनेस माइंड उन्हें कौन बताए बड़े-बड़े प्लेयर्स को साइन करना सिर्फ इसलिए नहीं कि वो रन मारेंगे इसका सबसे अधिक इफेक्ट पड़ता है कि जब बड़े-बड़े प्लेयर्स RCB की टीम में खेलेंगे तो जाहिर सी बात है कि दुनिया भर में उनके जितने भी फैन होंगे वह सभी RCB को ही सपोर्ट करेंगे और जब ज्यादा फैन RCB को सपोर्ट करेंगे तो ज्यादा बड़ी-बड़ी कंपनियां RCB के पास आएंगी अभी हाल ही में कतर एयरवेज ने RCB को ₹780000000 में साइन किया जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्पॉन्सरशिप है, इसके साथ Mahindra, Puma जैसी कंपनियां भी RCB के साथ पार्टनरशिप में है।

_______________________________________________________

ये भी देखें 👉इसी महिने लॉन्च होंगे 2023 के बेस्ट 5G smartphone, देखे रेट और रिव्यू  👈

____________________________________________________

सबसे अधिक राइवलरी

वैसे किसी भी game में राइवल्री सबसे अधिक महत्वपूर्ण रोल निभाती है फिर चाहे वह भारत vs पाकिस्तान का मैच हो  , या Asses में ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड हो हर जगह की तगड़ी राइवल्री उस खेल को या फिर उस टीम को फेमस बनाती हैं वैसे तो IPL में सबसे बड़ी राइवल्री CSK Vs MI को माना जाता है क्योंकि इन दोनों ने सबसे अधिक बार IPL ट्रॉफी जीती है लेकिन असल में देखा जाए तो IPL इतिहास की सबसे बड़ी राइवल्री RCB Vs CSK की होती है, क्योंकि इन दोनों के फैन बेस दुनिया में काफी तगड़ा है, इन दोनों का मैच होता है तो स्टेडियम मानव भर जाता है, और सबसे अधिक महंगा टिकट RCB Vs CSK के मैच में ही मिलता है या नहीं कर्नाटका और चेन्नई के बीच हो रहे लड़ाई से भी फेमस होती है।

RCB एक ऐसी टीमें हैं जिसके Ipl में 3झ3 बड़े राइवल्री मुकाबले होते हैं फिर चाहे RCB Vs RCB हो या मुंबई vs RCB हो या फिर कोलकाता VS RCB हो।

कोलकाता और RCB का राइवल्री तो काफी पुराना है IPL इतिहास का पहला मैच इन दोनों के बीच खेला जा रह था तभी से इन दोनों के बीच काफी अधिक गर्मा गर्मी रहती है ,1 बार तो गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो फाइट हुआ था उसकी वजह से भी यह मुकाबला काफी अधिक चर्चा में रहता है ,और कोलकाता RCB को एक बार 49 पर ऑल आउट किया था, जब यह दोनों टीम आपस में खेलती हैं तो बहुत ज्यादा इंटरटेनमेंट देखने को मिलता है।

_________________________________________________

ये भी पढ़े 👉 विराट, सलमान, योगी, रोहित का छिन गया ट्वीटर का ब्लू टिक 👈

___________________________________________________

विराट कोहली है सबसे बड़ी वजह।

वैसे RCB का नाम लेती सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है RCB ही नहीं पूरी दुनिया में अगर क्रिकेट का नाम आता है तो उसमें विराट कोहली का नाम नंबर एक पर आता है क्योंकि आज पूरी दुनिया में क्रिकेट कितना प्रसिद्ध है इसकी वजह कहीं ना कहीं विराट कोहली को भी माना जाता है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर देखा जाए तो सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्स खिलाड़ियों में विराट कोहली नंबर 3 पर आता है ,यह आंकड़ा जब कोई दुनिया में देखता होगा तो देखता होगा नंबर 3 पर विराट कोहली आ रहा है और क्रिकेट से गुजरते हैं, इसकी वजह से लोग क्रिकेट को और जाने लगे हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत रखने वाले विराट कोहली RCB के लिए ही खेलते हैं, और पिछले 16 साल से RCB के लिए ही खेल रहे ,हैं कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि पिछले 16 साल से Virat Kohli ने 1 भी ipl ट्रॉफी नहीं जीता पाए तो RCB विराट कोहली को निकाल देती है विराट कोहली का निकालने का कारण विराट कोहली का  नाम है ,विराट कोहली के नाम से फैंस सपोर्ट करने के लिए जाते हैं विराट कोहली की टीम में होने के कारण से इतने बड़े-बड़े  स्पॉन्सरशिप मिलते हैं विराट कोहली हमेशा RCB के लिए ही खेलेंगे!

वैसे आपकी कौन सी टीम सबसे अधिक लोकप्रिय है कमेंट में जरूर बताएं और हमें जरूर फॉलो।

___________________________________________________

ये भी देखे👉आ गया CbSE 2023 का रिजल्ट, जाने कब और कहा 👈

____________________________________________________


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ