विराट कोहली, योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान जैसे कई लोगों ने खोया अपना ट्विटर Bule ticket जाने वजह।
ट्विटर के blue tick के बारे में तो हम सभी लोग जानते हैं, टि्वटर पर ब्लूटिक उन्हीं लोगों को मिलता था जो लोग जाने-माने थे जो लोग फेमस पर्सनालिटी भी थे जिनके बारे में हर जगह आर्टिकल छपते थे , जिनके लाखों चाहने वाले थे लेकिन हाल ही में जब से ट्विटर को एलोन मस्क ने खरीदा वह सबको ब्लूटिक बेचने लगे अब कोई भी इंसान ट्विटर पर पैसे देकर ब्लूटिक खरीद सकता है, और ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अब पैसे देने पड़ेंगे फिर वह चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या कोई आम इंसान।
_____________________________________________
ये भी पढ़े 👉 विराट की बेटी तो डेट पर ले जाना चाहता है ये लड़का 👈 यहां click करे।
_____________________________________________
क्यों हटाएं ब्लू टिक?
टि्वटर के CEO एलोन मस्क ने अप्रैल महीने में ही वार्निंग दे दिया था कि 20 अप्रैल तक जिनके पास ब्लूटिक ,है वह अगर पेमेंट नहीं करेंगे तो उनके अकाउंट से ब्लूटिक हटा दिया जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ 20 अप्रैल तक जिनके पास पहले से ब्लूटिक था उनका blue tick 21 अप्रैल को शुरू होते ही खत्म हो गया क्योंकि उन्होंने पेमेंट नहीं किया था टि्वटर के सीईओ एलोन मस्क के मुताबिक जो लोग pay करेंगे केवल उन्हीं के पास ब्लूटिक रहेगा।
Blue tick होने से आपको कई फायदे मिलते हैं ,पहला लोगों को लगता है कि आपका अकाउंट वेरीफाइड है जिससे अगर कोई आपके नाम का फेक अकाउंट बनाता था तो मालूम चल जाता था लेकिन अब जब ब्लूटिक बिकने लगा है, तो कोई भी किसी भी बड़े सेलिब्रिटी के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उसमें ब्लूटिक पाकर आराम से फ्रॉड कर सकता है।
_____________________________________________
ये भी पढ़े 👉जनसंख्या में भारत बना no 1 जाने कबसे होगा मान्य 👈
_____________________________________________
भारत में kya है price?
ट्विटर ने ब्लूटूथ खरीदने के अलग-अलग प्लान दिए हुए हैं जिसमें आपको मंथली प्लान मिलता है और सालाना प्लान मिलता है।
भारत में यदि आप iOS या एंड्रॉयड में Twitter चलते हैं तो आपको blue tick लेने के लिऐ ₹900 हर महीने देने होंगे!
यदि आप वेबसाइट से चलते हैं तो आपका ₹600 पर महीने देने होंगे।
Twitter ने 1 सालाना प्लान भी निकाला हैं जिनमें आप₹6500 देकर 1 साल के लिऐ blue tick ले सकते हैं। जो की आपको ₹566 हर महीने के हिसाब से पड़ेगा।
_____________________________________________
ये भी पढ़े 👉 अप्रैल में आने वाले कुछ सबसे बढ़िया smart phone सस्ते भी हैं👈
_____________________________________________
किन - किन के हटे blue tick।
भारत के सबसे मशहूर सोशल मीडिया सेलिब्रिटी विराट कोहली ,शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन रोहित शर्मा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी ,आलिया भट्ट, सलमान खान, और अन्य कई बड़े लोग शामिल हैं, अगर ऐसा ही रहा तो हर कोई आम इंसान पैसे लेकर ब्लूटिक खरीद के लोगों को गुमराह कर सकता है, हांलाकि देखते हैं आगे क्या यह सारे सेलिब्रिटी पर करके blue tick खरीदेंगे या फिर ऐसे ही रहने देंगे।
ऐसे में भारतीय छोड़ सकते हैं ट्विटर।
अगर ऐसा ही रहा तो कई भारतीय सेलिब्रिटी ट्विटर छोड़ सकते हैं जिसकी वजह से उनके चाहने वाले भी ट्विटर छोड़ सकते हैं जिससे ट्विटर का और अधिक नुकसान हो सकता है क्योंकि पहले ट्विटर को एक ऑफिशियल नोटिस मानते थे यदि कोई भी सेलिब्रिटी ट्विटर पर कुछ लिख देता था तो उसे ऑफिशियल मान लिया जाता था लेकिन आज यदि कोई भी ट्विटर पर ब्लूटिक खरीद के फेक अकाउंट बनाकर कुछ भी लिख देगा तो उससे फ्रॉड होने के चांस ज्यादा है वैसे क्या आप इस नए नियम से खुश हैं कमेंट में जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ