इंतजार हुआ खत्म इसी दिन निकलेगा रिज़ल्ट
CBSE 2023 जिनमें तकरीबन 38 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था और वह 38 लाख बच्चे काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं ,और कई वेबसाइटों के द्वारा अलग-अलग डेट बताए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को बहुत निराशा हाथ लग रही है, लेकिन अब CBSE 2023 के रिजल्ट का डेट लगभग से तय हो चुका है चलिए आगे जानते हैं।______________________________________________
ये भी पढ़े 👉 खत्म हो गया विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 👈 यहां करे क्लिक
______________________________________________
कब आएगा रिज़ल्ट?
CBSE 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते तक निकल सकता है, हालांकि सीबीएसई ने अभी ऐसा कोई डेट निर्धारित नहीं किया है लेकिन अनुमान के मुताबिक परीक्षा खत्म होने के 40 से 45 दिन के बाद रिजल्ट घोषित होता है तो उस हिसाब से रिजल्ट लगभग जून तक जा सकता है इसमें घबराने की कोई बात नहीं है ,।
______________________________________________
ये भी पढ़े 👉 जनसंख्या में हुआ भारत नंबर 1 दिखे कब से होगा मान्य 👈 यहां करें क्लिक
______________________________________________
अच्छे से चेक हो रही है कॉपी।
CBSE बहुत ही सतर्कता से कॉपियां चेक कर रही है, CBSE की कॉपी चेकिंग प्रोसेस में बहुत समय लगता है, क्योंकि CBSE केवल एक प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे भारत में परीक्षा करवाती है, और पूरे भारत में रिजल्ट घोषित करना होता है इसीलिए पूरे सूझबूझ के साथ CBSE अपने रिजल्ट को घोषित करती है ताकि फिर कोई गलतियां सामने ना आए इसी में कई स्कूलों द्वारा की गई गलतियों में स्कूलों को नोटिस भेजा जाता है या फिर स्कूलों से दोबारा विद्यार्थियों को इंटरनल एग्जामिनेशन में दिए गए परीक्षा की रिपोर्ट मांग ली जाती है, और गलती पाए जाने पर उस स्कूल के ऊपर जुर्माने भी लगाए जाते हैं इन सब प्रोसेस में लगभग 40 से 45 दिन तक लगी जाते हैं।
पहला बोर्ड परीक्षा।
2023 में दिए गए बोर्ड एग्जाम लगभग सभी बच्चों ने अपने जीवन काल का पहला बोर्ड एग्जाम दिया था फिर चाहे वह 12वीं में हो या फिर दसवीं में जो बच्चे 12वीं में थे उन्होंने कक्षा 10वीं का बोर्ड एग्जाम लगभग से नहीं दिया था क्योंकि उस समय कोरोना की वजह से बच्चों को प्रमोट कर दिया गया था इसीलिए कक्षा 12वीं में अपना पहला बोर्ड एग्जाम दे रहे थे इसी को लेकर वह ज्यादा चिंतित हैं।______________________________________________
ये भी पढ़े 👉 किसी का भाई किसी का जान फ्लॉप हो गया सलमान खान 👈 यहां क्लिक करें
______________________________________________
बच्चे होंगे फेल?
और इस साल CBSE का पेपर हर साल की तुलना से थोड़ा कठिन था जिसको लेकर बच्चे और भी ज्यादा नर्वस हैं , अनुमान के मुताबिक इस वर्ष बहुत से बच्चे फेल होंगे क्योंकि कोरोना काल में उनकी पढ़ाई अच्छे ढंग से नहीं हो पाई और जिस हिसाब से बोर्ड एग्जाम का पेपर बना हुआ था वह बहुत कठिन था हमने बच्चों के रिव्यु को देखा उसे में मालुम चला कि बहुत से बच्चों का रिजल्ट काफी खराब आने वाला है खैर भगवान करे ऐसा ना हो।।
0 टिप्पणियाँ