___________________________________________________
ये भी पढ़े 👉धोनी ने दिए रिटायरमेंट के पूरे संकेत 👈
____________________________________________________
तोड़ दिए दो स्टंप
पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में लगातार दो बटे झटके वह हैट्रिक पर थे हालांकि वह जोफ्रा आर्चर का विकेट नहीं ले पाए जिससे उनकी हैट्रिक नहीं पूरी हुई लेकिन इसके बावजूद वह चर्चा में है ।
19.3 ओवर में उन्होंने मुंबई की तरफ से सबसे अच्छे फॉर्म में खेल रहे तिलक बर्मा को यॉर्कर डाल के स्टंप तोड़ दिया और।
19.4 ओवर में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए निहाल को भी यॉर्कर डालकर उनका भी मिडिल स्टंप तोड़ दिया।
जिसे देखने के बाद लोग खुशी के मारे उछल गए यह शायद से किसी मैच में ऐसा हुआ होगा कि लगातार दोनों बॉल पर किसी बॉलर ने स्टंप को थोड़े हो ।
____________________________________________________
ये भी पढ़े 👉 बिना ट्राफी के rcb कैसे रहती हैं विश्व की सबसे प्रसिद्ध टीम 👈
____________________________________________________
30 लाख का आता हैं स्टंप।
जब हम लोग IPL के स्टंप को देखते हैं तो वह बाकी सभी क्रिकेट लीग के स्टंप से अलग होता है, क्योंकि IPL के स्टंप में बेहतरीन प्रकार के सेंसर और लाइट लगाई जाती हैं ,उसमें आगे पीछे दो कैमरा लगाया जाते हैं अगर हल्का सा भी उसमें वाइब्रेशन होता है तो उसकी लाइट जल जाती हैं।
आईपीएल के क्रिकेट स्टंप का सेट और उसकी गिल्लिया लगभग 30 लाख की पड़ जाती हैं।
ऐसे में अगर देखा जाए तो एक्सटम 10 लाख का पड़ेगा और दो इस टाइम 20 लाख का हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर लोग मजाक उड़ाते हुए लिख रहे हैं कि आशीष सिंह ने 20लाख बर्बाद कर दिए अब उसका पैसा कौन देगा
हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं होता है कि जो बॉलर स्टम को तोड़ेगा बोलिंग करके वह उसका पैसा देगा, पर सोशल मीडिया पर मींस का तो अलग ही भंडार होता है कुछ भी बोल देते हैं वह लोग खैर आपको कल अर्सदीप सिंह का बॉलिंग कैसा लगा।
0 टिप्पणियाँ