ना करवाएं आपने वाहनों की टंकी फुल,? जानें वजह 😲


आए दिन हमारे आसपास ऐसी कई घटनाएं देखी जाती है, जिनसे लोगों के जान जाने के खतरे रहते हैं! और उन घटनाओं से सावधान करना ही हमारा कार्य है आमतौर पर जब हम लोग पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो हमें वहां पर नोटिस बोर्ड में कुछ निर्देश दिए होते हैं जिनमें पहला निर्देश होता है कि पेट्रोल फरमाते समय फोन पर बात ना करें, या पेट्रोल भरवा दे समय स्मोकिंग ना करें एवं अन्य कई निर्देश होते हैं जिनका पालन हम में से बहुत कम लोग ही करते हैं।

_____________________________________________

ये भी पढ़े 👉भारत बना सबसे अधिक जनसखा वाला देश जाने कब से मान्य होगा ,👈 यहां क्लिक करें 

_____________________________________________

हाल ही में एक पोस्ट वायरल हों रहा हैं व्हाट्सएप पर जोकि इंडियन ऑयल की तरफ से बर बताया जा रहा है और उसमें लिखा है कि इस साल गर्मी बहुत अधिक होगी जिसकी वजह से आप लोग अपने पेट्रोल की टंकियों को फुल ना करवाएं क्योंकि अधिक गर्मी बढ़ने की वजह से आप की टंकी ब्लास्ट हो सकती है और उसमें कई समस्याओं का जिक्र भी किया हुआ हैं 

तस्वीर के हिसाब से क्यों ब्लास्ट होगा?

वायरल हों रहे तस्वीर के मुताबिक  इस वर्ष गर्मी बहुत अधिक होगी इस वर्ष गर्मी का तापमान लगभग 50 डिग्री तक जा सकता है अभी अप्रैल के महीने में ही गर्मी का तापमान 40 से ऊपर जा रहा है जिसकी वजह से यदि हम अपने वाहनों की टंकी को फुल करवा देंगे तो उनको में हवा निकलने का कोई रास्ता नहीं होगा और जब हमारी गाड़ियां कहीं बाहर खड़ी होती हैं तो उनके ऊपर जब धूप लगता है तो तापमान बढ़ने लगता है, वाहनों की बॉडी मेटल की बनी होती है जिसकी वजह से हीट को जल्दी ग्रहण कर लेते हैं, और हीट को जल्दी ग्रहण करने की वजह से पेट्रोल गर्म हो जाता है और फिर वह भाप बनाने लगता है ,यदि हमारी टंकी फुल होती है तो हमारे वाहनों से गैस नहीं निकल पाता है ,और फिर हमारा पेट्रोल की टंकी ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है !

_____________________________________________

ये भी पढ़े 👉 कोहली की बेटी को डेट पर ले जाना चाहता हैं ये लड़का 👈 यहां क्लिक करें 

_____________________________________________

Indian oil ने खारिज किया।

जो पोस्ट आजकल व्हाट्सएप पर बहुत वायरल हो रहा है  इसमें लिखा गया है कि इंडियन आयल ने चेतावनी दी है कि इस गर्मी के सीजन में आप लोग अपने वाहनों की पेट्रोल की टंकियों को फुल ना करवाएं इससे ब्लास्ट होने का खतरा रहता है, इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ लिखा और उसमें बताया इंडियन ऑयल की तरफ से ऐसा कोई भी चेतावनी नहीं दिया गया है जो वायरल पोस्ट हो रहा है वह फेक है।

गाड़ियों में होती हैं टेक्नोलॉजी।

आजकल जितनी भी गाड़ियां लॉन्च हो रही है उन सभी गाड़ियों में इस समस्या से लड़ने का हल होता है , आजकल वाहनों को इन समस्या से जूझने के लिए तैयार किया जाता है फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी आप अपनी टंकी को फुल करवा सकते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हम टेक्नोलॉजी के ऊपर भरोसा नहीं कर सकते ,यह पोस्ट भले ही इंडियन आयल ने ना जारी किया हो लेकिन कहीं ना कहीं हमें इस पोस्ट को फॉलो जरूर करना चाहिए वैसे आपकी क्या राय है इस पर कमेंट में जरूर बताएं और नीचे में फॉलो भी करें।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ