पूरे विश्व का सबसे बड़ा ऑफिशियल सोशल मीडिया टि्वटर था पर हाल ही में विश्व के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलोन मस्क ने ट्विटर पर ब्लूटिक बेचना शुरू कर दिया जिसमें एक आम इंसान भी पैसे देकर ब्लूटिक को खरीद सकता है ,और अभी कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट डाला था जिसमे उन्होन कहा था कि जिनके पास ब्लूटिक पहले से ही हैं अगर वह लोग पेमेंट नहीं करेंगे तो उनके ब्लूटिक को हटा दिया जाएगा और 21 अप्रैल को ऐसा ही हुआ भारत में विराट कोहली, शाहरुख खान ,योगी आदित्यनाथ, रोहित शर्मा ,अक्षय कुमार ,राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ,खिलाड़ियों और सेलिब्रिटियों के ट्विटर अकाउंट से Blue tick हटा दिए गए।
ऐसे में भारत के सोनू सूद ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि अब इनको कोन बताएं कि bluetick खरीदा नहीं कमाया जाता है। 😂
स्वदेशी app हुआ आगे।
ऐसे में Bluetick हटने के बाद बड़े-बड़े सेलिब्रिटी नाराज हैं, और पेमेंट करने के लिए तैयार नहीं है ,उनका मानना यह है कि हमने अपनी मेहनत से ब्लू टिक कमाया था और आप आम आदमी को भी ब्लूटिक बेच दे रहे हैं, तो इससे उनमें और हमारे अकाउंट में फर्क क्या रह जाएगा इसीलिए, इसी बीच भारतीय ऐप "koo" लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रहा है koo देखने में बिल्कुल ट्विटर की तरह ही है, और इस पर भरोसा भी किया जा सकता है इसे पूरी तरीके से भारत में बनाया गया है ,इस समय पूरे भारत में koo के एक करोड़ से अधिक डाउनलोडर हैं।
_________________________________________________
आप भी download करे 👉यहां से करें डाउनलोड
____________________________________________________
विराट, योगी, केएल ने भी बनाए अपने एकाउंट
_________________________________________
ये भी पढ़े 👉RCB क्यू खेलती हैं हरी जर्सी में, वजह जान के होंगे हैरान 👈
_________________________________________
Koo ऐप भारत कितना प्रसिद्ध हो रहा है इसका अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि भारत में सोशल मीडिया के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भारतीय क्रिकेट के ओपनर केएल राहुल ,अनुपम खेर ,भारतीय एक्ट्, सलमान ख़ान, सुनील शेट्टी, समेत हजारों बड़े सेलिब्रिटी ने koo पर अपने अकाउंट को बनाया जिसके बाद से पूरे भारत में फिर से koo तेजी से प्रसिद्ध होने लगा स्वदेशी होने की वजह से लोग इसे आसानी से अपना भी रहे हैं ।
करना चहिए सपोर्ट
__________________________________
__________________________________
एक भारतीय नागरिक होने के कारण हमें भी अपने स्वदेश में बने इस ऐप को सपोर्ट करना चाहिए ,इस ऐप को केवल भारत में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े देशों में भी यूज किया जा रहा है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है और हमें भी आपको ही अपनाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ