भारत में अब AI करेगी न्यूज एंकरिंग, देखे क्यों है समस्या?

भारत क पहली AI न्यूज एंकर।

आज के समय में टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ गई है इसके बारे में हम सभी लोग जानते ही हैं, आज जमीन पर बैठे-बैठे हम चंद्रमा पर क्या हो रहा है या हमारे ग्रह से कई प्रकाश वर्ष दूर हमारे ग्रह से कई करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर क्या घटनाएं घट रही हैं पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई है या अन्य कई जानकारियां हम लोग टेक्नोलॉजी की मदद से इकट्ठा कर पा रहे हैं। हम लोग घर बैठे अपने से कई हजार किलोमीटर दूर लोगों से बातें कर पा रहे हैं दूसरी जगह पर क्या खतरा ह हमें पल भर में पता चल जा रहा है।______________________________________________

ये भी पढ़े 👉जनसंख्या के मामले  में भरत no 1 पर 😲

______________________________________________

AI क्या है ?

अब बात करते हैं कि AI क्या है AI का फुल फॉर्म होता है (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), इसका यूज आज के मॉडर्न जमाने में बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है इसका सबसे अधिक यूज गूगल करता है हम जो कुछ भी गूगल पर सर्च करते हैं , तो गूगल हमें उसी से रिलेटेड कंटेंट या उसी से मिलता जुलता सामान हमें दिखाता है, हम लोग किसी चीज के बारे में बातचीत करते हैं फोन को बगल में रखकर तो गूगल का फीचर  हमारी आवाज को रिकॉर्ड कर लेता है, और जो हमे चाहिए होता है  वही हमे  दिखाता है, हम लोगों ने यह चीज कई बार नोटिस किया होगा कि यूट्यूब पर जो चीज हमें चाहिए होता है वहीं चीज  वीडियो में दिखाई जाती है, या फिर गूगल पर जो चीज हमें चाहिए होता है उसी चीज की न्यूज़ हमें दिखाई जाती ,है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहीं होता है।

इंडिया पर आर्टिकल लिखता Chat GPD।_______________________________

ये भी पढ़े 👉विश्व का पहला पारदर्शी फोन बना भारत में 👈 यहां क्लिक करे 

_____________________________

Chat GPD भी बहुत बडा नेटवर्क हैं।

आप लोगों ने कहीं ना कहीं तो Chat GPD का नाम सुना ही होगा यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वेबसाइट है इस वेबसाइट में एक असिस्टेंट होता है ,जिसे हम कोई भी टास्क देते हैं तो वह लगभग उसे पूरा कर देता है, जैसे कि हमें किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हो हम उसे बोल देंगे तो वह उस चीज का आर्टिकल लिखकर दे देता है, हमें किसी भी लाइन का मतलब समझना हो तो उससे बोल देते हैं वह मतलब समझा देता है ,और कई बड़े-बड़े यूट्यूबर या फिर वेबसाइट लिखने वाले ब्लॉगर भी इसी का यूज करते हैं ,एआई आज बहुत आगे निकल चुका है ।


आज तक पर करेगा एंकरिंग।

भारत मैं एक प्रसिद्ध समाचार चैनल आज तक पर अब AI भी एंकरिंग करेगी जिसका नाम होगा सना जी हां यह पूरा एक कंप्यूटर ग्राफिक से बनी है ,इसकी आवाज इंसानों की तरह है और इसका चेहरा भी इंसानों की तरह ही है यह एक महिला समाचार एंकर है जो दिखने में हुबाहु एक महिला लगती है, हालांकि यह बोलती बहुत धीरे है क्योंकि कंप्यूटर के निर्देश के अनुसार यह बातचीत करती है इसके अंदर जितनी भी जानकारी फीट की गई है आप इससे कोई भी सवाल पूछेंगे तो ये उसका जवाब देगी, इसका प्रयोग सबसे पहले आज तक के प्रसिद्ध एंकर सुधीर चौधरी ने अपने शो ब्लैक एंड वाइट में किया जिसके बाद  सना का यूज आज तक के हर छोटे-बड़े खबर में किया जा रहा है ,मानना पड़ेगा भारत टेक्नोलॉजी के मामले में आगे बढ़ रहा है।

AI के नुक्सान और फायदे।

वैसे तो AI से हमें बहुत फायदे हैं बहुत से ऐसे कई कार्य थे जिन्हे इंसानों को करने में बहुत समस्याएं आ रही थी, पर AI उसे कुछ ही पलों में कर देता है, जैसे इसका यूज डॉक्टरों के लिए बहुत आसान हो गया है किसी भी वायरस का स्ट्रक्चर पल भर में बना कर दे देता है, यह किसी भी सेल का स्ट्रक्चर तुरंत बना कर दे देता है, इसकी मदद से हम बहुत से विकास के क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते है 

लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं AI के आने से बहुत सी नौकरियां छीन सकती हैं बहुत से लोग बेरोजगार हो सकते हैं और कई साइंटिस्ट कमाना यह भी है कि आने वाले समय में AI और रोबोट्स मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा बन सकते हैं वैसे आपकी क्या राय है इस पर नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस पेज को फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ