सुशांत सिंह राजपूत ने मरने के बाद भी किया भारत का नाम रोशन, अमेरिकन कम्पनी ने किया एलान





सुशांत सिंह राजपूत जिनकी मौत आज भी मिस्ट्री बनकर है, कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने सुसाइड किया ,तो कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर किया गया और कुछ तो यह कहते हैं कि उन्हें जानबूझकर मारा गया पर इनमें से क्या सच है यह पहेली तो अभी तक नहीं सुलझी है पर उन्हें मरे हुए आज 3 साल  होने वाले हैं और बावजूद इसके सुशांत सिंह राजपूत ने मरने के बाद भी देश का नाम रोशन कर दिया।
___________________________________________________

________________________________________________________
स्पेस से था प्यार 


उनके मरने के बाद यह चीज मालुम चला कि सुशांत सिंह राजपूत पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी इसके बाद यह खुलासा हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत को स्पेस बहुत पसंद था और जिसके लिए उन्होंने अपने घर पर एक बड़ा सा टेलीस्कोप लगा रखा था जिससे उनका जब मन करता तब वह स्पेस की तरफ टेलिस्कोप से देखते थे, कुच लोगो का तो मानना यह भी है कि उनका सपना भी था कि स्पेस में जाने का और उनकी मूवी भी आने वाली  थी" चंदा मामा दूर के" हालांकि उनका सपना पूरा तो नहीं हो पाया पर मरने के बाद उन्होंने भारत का नाम जरूर रोशन कर दिया।
_____________________________________________________

____________________________________________________

उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाया

सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन 21 जनवरी को पड़ता है यह बात तो हम सभी जानते हैं , और 21 जनवरी 2023 को ही चांद पृथ्वी के सबसे करीब आया था, इसीलिए अमेरिका की एक बड़ी कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने इस घटना को सुशांत मून नाम से घोषित किया। जो कि अपने आप में भी एक बहुत बड़ी बात होती है कि इस देश में होने वाली घटनाओं को किसी आम इंसान के नाम पर रखा जाए सुशांत सिंह राजपूत को स्पेस से प्यार था इस बात का हमारे भारत में कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के जज्बे और उनके सपने को देखकर अमेरिका वालों ने बड़ी दिलेरी दिखाई जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा हो गया।
___________________________________________________
__________________________________________________&


पढ़ने में भी थे तेज 
सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही अच्छे इंसान और एक बहुत ही अच्छे एक्टर थे इस बात में कोई संदेह नहीं इसके साथ साथ वह एक बहुत ही पढ़े लिखे इंसान भी थे सुशांत सिंह राजपूत बचपन से पढ़ने में बहुत अच्छे थे।
 उन्होंने दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की , उनकी रुचि बचपन से भौतिक विज्ञान में कुछ ज्यादा ही थी इसीलिए उन्होंने स्पेस में जाने के ख्वाब को देखा था, हालांकि उनका ये ख्वाब ख्वाब ही रह गया लेकिन उन्होंने चांद पर जमीन खरीद ली ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए।

वैसे आप लोग कितना पसंद कर रहे हैं शांति राजपूतों कमेंट में जरूर बताओ नीचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ